तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 18 जून को काशी आएंगे पीएम मोदी, किसानों से करेंगे संवाद | PRIME MINISTER NARENDRA MODI VISIT IN VARANASI KASHI 18 JUNE AFTER WINNING LOKSABHA ELECTION 2024


18 जून को काशी आएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश की सत्ता संभाल ली है. 4 जून को बहुमत हासिल करने के बाद देश में एनडीए की सरकार का गठन हो चुका है. रविवार 9 जून को पीएम मोदी समेत 71 मंत्रियों ने शपथ ली. इसमें कई नए चेहरों को भी मौका मिला. सोमवार को सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो गया. अब पीएम मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का ये पहला वाराणसी दौरा होगा.
पीएम मोदी के वाराणसी जाने पर कई अटकलें लगाई जा रही थीं, हालांकि अब इन पर विराम लग गया है. पीएम 18 जून को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी किसान सम्मलेन में शामिल होंगे और किसानों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वो बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. शाम को वो दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. बता दें, इस बार आम चुनाव में पीएम मोदी की जीत का अंतर डेढ़ लाख के करीब ही था.
पीएम के आगमन की तैयारियां तेज
इससे पहले 11 जून को पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का कार्यक्रम तय था. इसके लिए एसपीजी भी पहुंच गई थी. लेकिन कुछ कारणों से इस दिन ये दौरा टाल दिया गया. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बनारस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी जिला कार्यालय के बाहर हल चल काफी तेज हो गई है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. पीएम के आगमन की लगभग सभी तैयारियां कर ली गई है.
ये भी पढ़ें
किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी
किसान सम्मेलन को लेकर नेताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है. माना जा रहा है, ये किसान सम्मेलन रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में किया जा सकता है. बता दें, इन दोनों ही विधानसभा में पीएम मोदी का जीत का फासला कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय से कुछ ही कम था. एक क्षेत्र में 26 हजार के करीब तो दूसरे क्षेत्र में 22 हजार के करीब का अंतर ही था.