ड्रोन से निगरानी…फर्जी टिकट बेचते पकड़ाए तो खैर नहीं, भारत इंग्लैंड मैच की सख्त रहेगी सुरक्षा | India vs England Cricket World Cup Lucknow Ekana stadium Police security stwn


इकाना स्टेडियम (फाइल)Image Credit source: Facebook
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्डकप का मैच होने जा रहा है. इस मैच को देखते हुए इकाना स्टेडियम के आस-पास सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद रखी गई है. सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती चप्पे-चप्पे पर की जानी है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पहले ही एडवायजरी जारी कर दी थी. मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले लोगों की एंट्री शुरू हो जाएगी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेडियम में जाने वाले लोगों को मैच के दौरान भी एंट्री मिल सकेगी लेकिन जो लोग 8 बजे के बाद स्टेडियम पहुंचेंगे उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं अगर कोई एक बार स्टेडियम के अंदर चला गया तो उसे बाहर आने की इजाजत नहीं रहेगी. स्टेडियम में सिक्के, इयरफोन या फिर पानी की बोतल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. स्टेडियम के अंदर पानी फ्री में दिया जाएगा इसके लिए जगह-जगह स्टॉल लगाए जाएंगे.
दर्शकों को ऑनलाइन टिकट की हार्डकॉपी अपने साथ ले जाना होगा. अगर आप शहीद पथ पर जा रहे हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखिए कि हुसड़िया से लेकर सुशांत गोल्फ सिटी तक बस या ऑटो को ठहरने की इजाजत नहीं है. अगर किसी ने ऐसा किया तो उसका वाहन भी जब्त हो सकता है. वहीं पुलिस ने कहा है कि अगर कोई मैच के पहले फर्जी टिकट बेचते हुए पकड़ाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भारत का मैच और छुट्टी का दिन, इस वजह से पुलिस ने पहले की तुलना में पुलिसबल लगभग दोगुना कर दिया है. इतना ही नहीं स्टेडियम में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इस बीच शहर में कई रूट्स को सिंगल किया गया है. ताकि लोगों को कम से कम असुविधा हो. वहीं बस और ऑटो को खड़े होने और सवारियों को बिठाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, लेकिन स्टेडियम के दायरे से इन्हें बाहर रखा गया है.
और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO