उत्तर प्रदेशभारत

‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री का गजब का ज्ञान!

'ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी... योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री का गजब का ज्ञान!

राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में पहुंचे प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने आधुनिकता पर निशाना साधा. डॉक्टरों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि आज हम जो खाना खा रहे हैं वह नुकसानदायक है. हम डीएपी, यूरिया और पेस्टीसाइड वाला खाना खा रहे हैं. जिसकी वजह से हमारा स्वास्थ्य खराब हो रहा है.

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज से चालीस-पचास साल पहले हम नीम की दातुन से दांत साफ करते थे. पाश्चात्य सभ्यता आई तो उसे छोड़ दिया, लेकिन आज फिर हम उसी ओर लौट रहे हैं. मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि ज्यादा पैसा का क्या करोगे, जिसके पास पैसा ज्यादा होता उसे डायबिटीज और बीपी जैसे दसों बीमारी हो जाती है. राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.

C-ARM मशीन की स्थापना

इस मेडिकर कॉलेज को स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जिले को बड़ी सौगात मिली है. महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में C-ARM मशीन की स्थापना हुई है. जिसका शुभारंभ सोमवार को प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया है. राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आभास कुमार के प्रयास से इन मशीनों की उपलब्धता हुई है. सर्जरी विभाग में इन मशीनों का संचालन शुरू होने से मरीजों को और बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें

आर्थो मरीजों का होगा बेहतर इलाज

C-ARM मशीन से स्टोन और आर्थो के ऑपरेशन में मरीजों को विशेष लाभ होगा. डॉक्टर अब स्क्रीन पर देख कर मरीज का ऑपरेशन कर सकेंगे. राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का इमरजेंसी गेट पर स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने वाटर कूलर और आईसीयू वार्ड का भी शुभारंभ किया. मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में लोग पैसे के पीछे ज्यादा भागते हैं.

मंत्री ने मेडिकल कॉलेज की सराहना

जिसके पास ज्यादा पैसा होगा उसको दसों बीमारी हो जाती है. इस दौरान मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के व्यवस्थाओं की सराहना भी की. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आभास कुमार ने कहा कि नई तकनीक से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. प्रधानाचार्य ने कहा कि शासन की योजनाओं को लागू करना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम कार्यरत हैं. कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य डॉ उमेश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी सहित मेडिकल कॉलेज समस्त डॉक्टर ,कर्मचारी और स्टूडेंट मौजूद रहे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button