जौनपुर में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत… बिहार से प्रयागराज जा रहे थे सभी | Jaunpur Fierce collision between car and truck in Jaunpur 6 people of the same family died was going from Bihar to Prayagraj stwtg


प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. तीनों घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. परिवार बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था. सभी एर्टिगा कार में सवार होकर किसी काम से यूपी के प्रयागराज जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई.
घटना गौरा बादशाहपुर थानाक्षेत्र के प्रसाद तिराहे की है. शनिवार देर रात ढाई बजे यह हादसा हुआ. एक्सीडेंट होते ही वहां चीख पुकार मच गई. आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए. वहीं, घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. वहां उनका इलाज जारी है.
पुलिस ने बताया, मृतकों में अनिल शर्मा, गजाधर शर्मा, जवाहर शर्मा, सोनम, गौतम और रिंकी शामिल हैं. जबकि, घायलों में मीना शर्मा, युग शर्मा और एक अज्ञात पुरुष शामिल है. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. उधर ट्रक चालक और उसका साथी मौके से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. मौके से ट्रक और कार को जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें
चश्मदीदों की मानें हादसा काफी भीषण था. कार में शव बुरी तरह चिपके हुए थे. हर तरफ खून ही खून था. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. कार के परखच्चे उड़ गए थे. रात भी काफी ज्यादा थी, शायद इस कारण दोनों वाहनों में टक्कर हो गई. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
शाहजहांपुर में ट्रक-कार हादसे में पांच लोगों की मौत
पांच दिन पहले शाहजहांपुर जिले में बारातियों से भरी एक कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई थी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक, थाना कलान क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर गांव में रहने वाले लोग मोहल्ले से गई एक बारात में मदनापुर गए थे. ये लोग मंगलवार की दरमियानी रात करीब सवा दो बजे वापस अपने घर आ रहे थे तभी नरसुइया गांव के पास उनकी कार तेज गति से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई.