उत्तर प्रदेशभारत

जेल में बैठ ‘हुकूमत’ चला रहे थे पूर्व विधायक, गवाह को धमकाया; हो गई FIR… कौन हैं पवन पांडे?

जेल में बैठ 'हुकूमत' चला रहे थे पूर्व विधायक, गवाह को धमकाया; हो गई FIR... कौन हैं पवन पांडे?

बाहुबली नेता और पूर्व विधायक पवन पांडे

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की जेल में बंद बाहुबली नेता पूर्व विधायक पवन पांडे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पूर्व विधायक पर कोर्ट में गवाह को धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ है. बाहुबली नेता ने पेशी के दौरान ही कोर्ट में गवाह को धमकी दी है. पवन पांडे इस समय जमीन के फर्जीवाड़े को लेकर जिला कारागार में बंद हैं. जेल में बंद होने के बावजूद पूर्व विधायक के कारनामों में कमी नहीं आ रही है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अयोध्या जिले के थाना तारुन क्षेत्र की रहने वाली किरण सिंह पत्नी दुर्गेश सिंह ने पवन पांडे पर मुकदमा दर्ज कराया है. पूर्व विधायक पवन पांडे जमीन की जालसाजी को लेकर जेल में बंद है. इसी मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट में गवाही चल रही थी. किरण सिंह की माता चंपा देवी ने कोर्ट में पूर्व विधायक पवन पांडे का नाम ले लिया. आरोप है कि पवन पांडे ने कोर्ट से निकलते समय अपनी मां के पीछे खड़ी किरण सिंह से कहा कि तुम्हीं ने मेरा नाम लिखवाया है.

‘जान से मार दूंगा’

मैं तुम्हे देख लूंगा, जान से मार दूंगा. किरण देवी की तहरीर पर अकबरपुर पुलिस ने पवन पांडे पर मुकदमा दर्ज किया है. अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि किरण देवी की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व विधायक पवन पांडे पर मुकदमा दर्ज किया है. साथ पूरे प्रकरण की भी शुरू कर दी है. पूर्व विधायक पवन पांडे बाहुबली नेता है. कई प्रदेशों में इनके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज है.

ये भी पढ़ें

कौन है पवन पांडे?

पवन पांडे का नाम बाबरी मस्जिद विध्वंस कांड में भी शामिल रहा है. पवन पांडे जलालपुर विधायक राकेश पांडे के भाई हैं. अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुके रितेश पांडे के चाचा हैं. पवन पांडे के पुत्र प्रतीक पांडे बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जेल में लंबे से बंद होने के बावजूद बाहुबली नेता पवन पांडे के रसूख में कोई कमी नहीं आ रही है. पवन पांडे को सियासी रसूख का भी फायदा मिल रहा है.

परिवार की BJP से है नजदीकियां

पवन पांडे के भाई सपा से विधायक चुने गए राकेश पांडे की अब भाजपा से नजदीकियां हैं. भतीजा रितेश पांडे भाजपा के नेता हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सत्ता से नजदीकियों के कारण प्रशासन उसपर कड़ाई से पेश नही आ पा रहा है. इसी कारण उसकी बदमाशी कम नहीं हो रही है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button