जावेद को टाइम बम बनाने का मिला था ऑर्डर, दिल्ली में डिलीवरी; STF की जांच में खुलासा | Muzaffarnagar Javed order to make Time bomb delivery in Delhi STF investigation-stwd


टाइम बम और आरोपी जावेद
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर से जिस जावेद नाम के शख्स को चार जिंदा टाइमर बम के साथ गिरफ्तार किया है. उस जावेद को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. जावेद को लेकर जानकारी मिल रही है कि उसने ये टाइमर बम शामली की रहने वाली एक महिला के ऑर्डर पर बनाये थे. इन बम को राजधानी दिल्ली में डिलीवर करना था. उस महिला ने दिल्ली में किस लिए और किसके कहने पर ये बम तैयार करवाए थे? इसकी जांच यूपी एसटीएफ कर रही है.
इसके साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर इन बमों का प्रयोग दिल्ली में किया जाना था या कहीं और रखा जाना था.
टाइमर बमों के पीछे क्या साजिश है? क्या लोकसभा चुनाव या फिर किसान आंदोलन में इन बमों को रखा जाना था. ऐसे कई सवाल बाकी हैं, जिनके जवाब जानने के लिए एसटीएफ जावेद से पूछताछ कर रही है.
नेपाल आता-जाता रहता था जावेद
जावेद से जो बम मिले हैं ठीक वैसे ही बम 2013 के मुजफ्फरनगर दंगो में भी इस्तेमाल हो चुके हैं. सूत्र बताते है की 2013 के मुजफ्फरनगर दंगो के लिए भी ठीक ऐसे ही बम बांटे गए थें. इसके अलावा जावेद के बारे में यह भी पता लगा है की वो अक्सर नेपाल आता-जाता रहता था. जावेद के कुछ परिजन नेपाल के साथ-साथ अरब देशों में भी रहते हैं. जावेद के नेपाल से लेकर अरब कनेक्शन की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
जावेद से 8 घंटे तक सुरक्षा एजेंसी की पूछताछ
जावेद के पास टाइमर बम मिलने से दिल्ली से लेकर लखनऊ में बैठे अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि पहली बार वेस्ट यूपी में टाइमर बोतल बम मिलने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इसके पीछे किस आतंकी संगठन या किसी अन्य का हाथ है? जावेद के नेटवर्क से कौन-कौन जुड़ा है? इसकी गहराई जानने के लिए आइबी, एटीएस और इंटेलीजेंस की टीमों ने जावेद से आठ घंटे तक पूछताछ की है.
महिला की गिरफ्तारी से हो सकते हैं बड़े खुलासे
इसके अलावा जिस महिला के कहने पर जावेद ने ये बम तैयार किए थे. उसकी गिरफ्तारी के लिए पश्चिमी यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर में सुरक्षा एजेंसियां डेरा डाले हुए हैं. माना जा रहा है की महिला की गिरफ्तारी के बाद कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल यूपी एसटीएफ के साथ साथ यूपी एटीएस, आईबी सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियां जावेद से पूछताछ कर जावेद के बम प्लान को डिकोड करने में जुटी हुई हैं, ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके.