जानलेवा ‘अमृत’! जौनपुर में 10 फीट गड्ढे में गिरी बाइक, क्रेन से निकाला गया शख्स | up jaunpur amrit yojna bad road yoiung man fell into 10 feet pit with bike stwma


बाइक सहित गड्ढे से निकाला गया शख्स. Image Credit source: TV9
जौनपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुबह-सुबह बाइक से जा रहा एक शख्स सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे में समां गया. काफी देर तक वह 10 फीट गहरे गड्ढे में लटका रहा. वहीं उसकी बाइक गड्ढे में चली गई. राह गुजरते लोगों ने बाइक सवार शख्स को गड्ढे में देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शख्स और बाइक को गड्ढे से निकाला. हादसे में बाइक सवार शख्स को चोटें आई हैं. हैरान करने वाला मामला डीएम ऑफिस के करीब सिविल लाइंस तिराहे का है.
दरअसल, शहर में ‘अमृत योजना’ के तहत सड़कें खोदकर पाइपलाइन बिछाई गईं हैं, जिसके कारण शहर के लोग इन दिनों खस्ताहाल हो चुकी सड़कों से जूझ रहे हैं. शहर की सड़कों की हालत इस कदर खराब है कि कब, कौन इसका शिकार हो जाए कहा नहीं जा सकता.
लापरवाही बन रही लोगों के लिए मुसीबत
शहर के लोगों तक साफ पानी पहुंचाने के लिए सड़कें खोदकर पाइपलाइन डाली जा रही हैं, जहां पाइपलाइन का काम पूरा हो चुका है, वहां मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर ली गई है. लापरवाही की हद इतनी है कि बिना किसी बैरिकेडिंग के सड़क के बीच गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं, जिससे लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. सोमवार सुबह भी सड़क में हुए गड्ढे से बाइक सवार एक शख्स घायल हो गया.
पहले भी हो चुके हैं हादसे
खराब सड़कों के कारण शहर में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. पिछले दिनों चहारसू चौराहे पर एक कार सड़क के बीच बने गड्ढे में जा गिरी थी. हादसे में कार चालक की जान बाल-बाल बची थी. इतना ही नहीं जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सड़क पर थार धंस गई थी, जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया था. इस हादसे के अगले ही दिन ठीक इसी स्थान पर एसडीएम की गाड़ी फंस गई थी, जिसे लोगों ने धक्का देकर किसी तरह निकाला था. एसडीएम की गाड़ी में धक्का लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. बाबजूद इसके प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
बारिश के बाद कीचड़ में तब्दील हुईं सड़कें
बारिश होने के बाद अमृत योजना के लिए खोदी गईं शहर की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने की सड़क पर पाइपलाइन का काम पूरा होने के बाद मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर ली गई. बारिश से सड़कों पर डाली गई मिट्टी कीचड़ बनकर बह रही है. इस परेशानी से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने वाले फरियादियों से लेकर दीवानी न्यायालय जाने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
त्योहार पर परेशानी का सबब बनेंगी खस्ताहाल सड़कें
शहर की खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कुछ दिनों में त्योहारी सीजन शरू होने वाला है. नवरात्रि पर शहर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. ऐसे में सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ लोगों के लिए परेशानी का सबब बनेंगे. दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने अधिकारियों से मिलकर त्योहार से पहले जौनपुर की सड़कें सही कराने के लिए मांग की है.
यह भी देखें: UP: बीच सड़क पर लड़ रहे सांडों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, जान बचाकर भागे लोग