उत्तर प्रदेशभारत

छत पर चोर, नीचे पुलिस… जब चोरी करते समय हो गया आमना सामना Video | Prayagraj Police Live Video of Thief threw stones at police

छत पर चोर, नीचे पुलिस... जब चोरी करते समय हो गया आमना-सामना- Video

छत से कूदने की कोशिश करता युवक.Image Credit source: TV9

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चोर ने हाई बोल्टेज ड्रॉमा किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन चोर ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने चोर को काबू किया और हिरासत में लेकर चौकी ले आई. यह घटना प्रयागराज के मांडा में गुरुवार रात का है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में चोर पुलिस पर पत्थर फेंकता नजर आ रहा है. पुलिस के मुताबिक मांडा के टिकरी गांव में रहने वाले रामदुलार के घर में चोर घुसा था. चूंकि राम दुलार या परिवार के लोग कहीं बाहर रहते हैं, इसलिए सूने पड़े इस मकान में चोर छत के रास्ते घुसा और बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया. सारा सामान समेट कर वह छत के रास्ते ही भागने की कोशिश कर रहा था कि पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति की नजर पड़ गई.

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के जिस रूम में ठहरा था अतीक का शूटर, वहां से मिले 30 बम

उसने शोर मचा दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने चोर को इस मकान के छत पर ही घेर लिया और पुलिस को सूचना दे दी. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर ने छत पर से पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से चोर को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में दलित महिला के साथ दरोगा ने किया रेप, शिकायत सुलझाने के लिए बुलाया था

इसके बाद उसे चौकी ले जाने के बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया. बाद में उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया. इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया. इसमें से कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इनपुट: दिनेश सिंह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button