उत्तर प्रदेशभारत

घूंघट की आड़ में पति की जेब से चुराकर खाती थी गुटखा, तलाक मांगा तो बोली- मैं तो बस थोड़ा सा चखती हूं

घूंघट की आड़ में पति की जेब से चुराकर खाती थी गुटखा, तलाक मांगा तो बोली- मैं तो बस थोड़ा सा चखती हूं

प्रतीकात्मक तस्वीर.

क्या कभी सोचा है कि पति-पत्नी के तलाक का कारण एक गुटखा बनेगा? जी हां ये बिल्कुल सच है. ऐसा अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. यहां पति ने पत्नी की गुटखा चुराकर खाने की लत से परेशान होकर उससे तलाक मांग लिया. पत्नी भी जिद पर अड़ी रही. बोली- मैं तो इनकी जेब से बस चखने के लिए गुटखा चुराती हूं. उल्टा ये ज्यादा गुटखा खाते हैं. दोनों की ऐसी बहस देख परामर्श केंद्र वालों ने भी पहले तो अपना ही माथा पकड़ लिया. बाद में उन्होंने क्या फैसला लिया चलिए जानते हैं…

मामला आगरा सिटी का है. साल 2022 में दंपति की शादी हुई थी. पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. पत्नी गृहणी है. शादी के बाद दोनों को दो बच्चे हुए. पति को गुटखा खाने की लत है. उसकी देखा-देखी में पत्नी भी थोड़ा बहुत गुटखा चखने के लिए खा लेती थी. लेकिन मामला तब बिगड़ा जब पत्नी को खुद इसकी बुरी लत मिल गई. आलम ये हुआ कि पत्नी अपने पति की जेब से गुटखा चुराकर खाने लगी.

पति ने मांगा तलाक

ये भी पढ़ें

पति को ये बात बिल्कुल रास न आई. उसने इसके लिए पत्नी को कई बार टोका. पति के बार-बार मना करने के बावजूद पत्नी अपनी इस लत से बाज नहीं आई, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़े होने लगे. एक दिन तो गुस्से में आकर पत्नी ने घर ही छोड़ दिया और मायके चली गई. वहां जाकर पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इस केस को परामर्श केंद्र भेजा. वहां पति कहने लगा कि मुझे तलाक चाहिए क्योंकि ये मेरी जेब से गुटखा चुराकर खाती है.

पत्नी ने दिया ये जवाब

इस पर पत्नी ने जवाब दिया- मैं तो बस चखने के लिए गुटखा खाती हूं. ये तो गुटखे का पूरा स्टॉक ला ला कर घर में रखते थे और सारा का सारा गुटखा खुद चट कर जाते थे. मैंने तो इन्हें कभी इस चीज के लिए नहीं टोका. लेकिन मेरे चुटकी भर गुटखा खाने पर इन्हें आपत्ति है.

काउंसलर की मानी सलाह

काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने दोनों को गुटखा छोड़ने की सलाह दी और समझाया. अंत में, दोनों ने गुटखा न खाने का वादा किया और समझौता कर लिया. इसके अलावा डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि तंबाकू और शराब की लत परिवारों में कलह का सबसे बड़ा कारण बन रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button