‘गोली मार लूंगा’… लखनऊ में छात्र ने खुद को कमरे में किया बंद, निकालने में जुटी 3 थानों की पुलिस – Hindi News | Lucknow student locked himself in room threatened to shoot himself police force engaged in rescue stwas


लखनऊ में 12वीं के छात्र ने खुद को कमरे में किया बंद.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय तीन थानों की पुलिस गुडंबा इलाके में एक घर के पास जमा हो गई है. यहां कुर्सी रोड स्थिति शुलभ आवास में 12वीं के एक छात्र ने अपने आप को कमरे के अंदर बंद कर लिया है. छात्र खुद को गोली मारने की धमकी दे रहा है. उसके हाथ में एक पिस्टल भी है, जिससे वह दो से तीन राउंड फायर भी कर चुका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुडंबा पुलिस, इंदिरा नगर पुलिस और ACP गाजीपुर अनिंग्ध्य विक्रम सिंह गाजीपुर थाने की फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं. लगभग ढाई घंटे से छात्र को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.
मामला गुरुवार शाम का है. गुडंबा थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड स्थिति शुलभ आवास से थाने की पुलिस के पास फोन गया कि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने आप को घर के एक कमरे में बंद कर लिया है. छात्र के हाथ में पिस्टल है और वह अपने आप को गोली मारने की धमकी दे रहा है. जानकारी मिलते ही पहले तो गुडंबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के कमरे तक गई. छात्र ने जैसे ही पुलिस को देखा, वैसे ही दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी. फिर क्या था, पुलिस के जवान उल्टे पांव वहां से लौट आए और अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
बुलेटप्रूफ जैकेट पहने जवान तैनात
जानकारी मिलते ही ACP गाजीपुर अनिंग्ध्य विक्रम सिंह और इंदिरा नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. चूंकि छात्र पिस्टल से फायर कर रहा था तो पुलिस ने बुलेटप्रूफ जैकेट भी मंगाई. फिलहाल शुलभ आवास में इस समय तीन थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है और छात्र को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. छात्र ने अपने आप को अंदर से बंद किया हुआ है. हाथ में उसके पिस्टल है. ऐसे में पुलिस काफी एहतियात बरत रही है. दो से तीन जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट पहनाई गई है. अब ये छात्र को निकालने के लिए अंदर जाते हैं या नहीं, अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है.
DCP अभिजीत आर शंकर ने दी जानकारी
पूरी पुलिस फोर्स अभी शुलभ आवास के कंपाउंड में ही खड़ी है. कंपाउंड के गेट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है. किसी को अंदर-बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. केवल पुलिस के जवान ही अंदर-बाहर हो रहे हैं. DCP नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि छात्र की उम्र 17 साल है. उसने पिछले 5 घंटे से खुद को कमरे में बंद कर लिया है. हाथ में उसके पिता की लाइसेंसी पिस्टल है. हम प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह छात्र को सकुशल बाहर निकाला जा सके. हम उससे बाचतीच करने का भी प्रयास कर रहे हैं.