गाजीपुर: अमृत सरोवर में जल नहीं, बन गया क्रिकेट का मैदान… खूब चौके छक्के लगा रहे बच्चे | Ghazipur Amrit Sarovar Project 449 reservoirs built now dried up-stwam

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आदर्श अमृत सरोवर योजना के तहत जिले के सभी ग्राम सभा में जलाशय बनाया जाना था. इस योजना के लिए सभी ग्राम सभा में 13 से 15 लाख रुपए तक का बजट दिया गया था. लेकिन यह योजना हवा-हवाई साबित होती दिख रही है. कारण की बहुत सारे जलाशय जिस उद्देश्य के साथ बनाए गए थे, उस उद्देश्य को पूरा होने के लिए काम नहीं किया जा रहा है. जिससे जलाशय पूरी तरह से सूख गए हैं. इन जलाशयों में बच्चे अब क्रिकेट भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
भीषण गर्मी की शुरू हो चुकी है और पारा 40 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है. वहीं अगर हम बात करें पशु-पक्षी और जानवरों की तो ऐसी गर्मी में ऐसे ही जलाशय से उन्हें राहत मिलती है. लेकिन गाजीपुर में जब जलाशय में बच्चे क्रिकेट खेलेंगे तो फिर कैसे पशु-पक्षी और जानवर गर्मी से निजात पाएंगे. ऐसे में जिले में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत कुल 789 जलाशय चयनित किए गए थे, जिसमें से 449 पूरे हो चुके हैं और बाकी पर अभी काम रहा है.
किस योजना के तहत कराया जा रहा था काम?
यह योजना मनरेगा योजना के तहत कराई जा रहा है,जिसका उद्देश्य गांव के विकास के साथ ही जलाशय के आस-पास पार्क जैसी गतिविधियों को संचालित करना था. साथ ही साथ आस-पास के मवेशियों और पशु पक्षियों को भी इस जलाशय से लाभ पहुंचाने की योजना थी.
ये भी पढ़ें
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पूरे हो चुके 449 आदर्श जलाशय में अधिकतर में बोरिंग भी किया गया था. कुछ जलाशयों को राजस्व विभाग और नहर के माध्यम से भरा जाना था. लेकिन मौजूदा वक्त में अधिकतर जलाशय सूख चुके हैं। जिसके वजह से सरकार की योजना अमली रूप नहीं ले पा रही है तो दूसरी ओर लोगों को इससे समस्याएं भी हो रही है.