गन्ने की खेती की ऐसी तकनीक कि PM मोदी भी हुए मुरीद, अब कर रहे 50 लाख की कमाई | UP Hardoi farmer brothers 20 feet sugarcane PM Narendra Modi Praises stwn


मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की थी किसान भाइयों से बात
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गन्ना किसान अरविंद सिंह और उनके भाई राजपाल पिछले 3 सालों से लगातार उन्नत गन्नों की खेती कर रहे हैं. अपनी खेती के दम पर उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके काम के मुराद हो गए. पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में दोनों किसान भाइयों से बात भी की थी. लगातार अपनी खेती के दम पर ये अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं और आस-पास के लोगों को वैधानिक खेती करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.
बता दें कि दोनों भाइयों की इस कामयाबी का सिलसिला कोरोना महामारी के वक्त शुरू हुआ था. जब पूरा देश इस बीमारी से जूझ रहा था उस समय दोनों भाइयों ने अपनी खेती पर पूरा ध्यान दिया और सही समय पर पेड़ी, सिंचाई और खाद देने से उनकी फसल ऐसी लहलहाई कि दूर-दूर से लोग देखने आने लगे. दोनों भाइयों ने 20 फीट ऊंचे गन्ने का उत्पादन किया. आस-पास के किसानों को तो छोड़िये दोनों भाइयों से मिलने शुगर मिल के मालिक भी आ चुके हैं.
कोरोना काल के वक्त पीएम ऑफिस से दोनों भाइयों को कॉल आया, उस वक्त मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी से डायरेक्ट बात करने की पेशकश रखी गई. दोनों भाइयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दोनों भाइयों की कृषि तकनीक को खूब सराहा था. ये दोनों भाई गन्ने की उत्कृष्ट फसल के 238 अपने खेतों में उगा रहे हैं. दोनों भाइ सालाना करीब 50 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.
हरदोई में कृषि निदेशक नंदकिशोर बताते हैं कि अरविंद और उनके भाई राजपाल गन्ने की वैज्ञानिक तरीक से खेती कर रहे हैं. दोनों ही भाई सही समय और मौसम के अनुरूप खाद-पानी और पेड़ी का रखरखाव करना जान गए हैं, जिससे उनके गन्ने पूरे क्षेत्र के में सबसे उत्कृष्ट हो रहे हैं. इसी वजह से दोनों भाई अपनी खेती के दम पर ही अच्छा कमा रहे हैं और आस-पास के किसानों को प्रेरित कर रहे हैं. इलाके में दूसरे किसानों को जागरूक करने के लिए अरविंद और उनके फाई को विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया जाता है.
और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO