जुर्म

खंजर दिखा डराया, जबरन उठाया और फिर…दुमका के दानवों ने स्पेनिश व्लॉगर को यूं बनाया था शिकार, पढ़ें FIR

Spanish Vlogger Gang-Rape Case: झारखंड के दुमका में स्पेनिश व्लॉगर से दरिंदगी के दौरान उन्हें खंजर दिखाकर डराया गया था. 7 में से 4 आरोपियों ने इसके बाद उन्हें जबरन उठा लिया था और फिर उन दानवों ने गैंगरेप को अंजाम दिया था. यह खुलासा पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के जरिए सामने आई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि दरिंदों की ओर से तब उन्हें और उनके पति को लातें और घूंसे भी मारे गए थे और लगभग ढाई घंटे तक वारदात को अंजाम के देने के बाद वे उनका सामान लूटकर भाग गए थे. 

पीड़िता का बयान गैंगरेप के अगले दिन यानी कि 2 मार्च, 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्ज किया गया था, जबकि पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 376 डी (गैंगरेप) और 395 (डकैती) के तहत एफआईआर दर्ज की है. Dumka Gangrape में क्या कहती है FIR? पॉइंट्स में जानिए

  • यात्रा के दौरान दंपति काफी लेट हो गए थे. ऐसे में उन्होंने जंगल के बीच पहाड़ी इलाके में  अस्थाई मेक-शिफ्ट टेंट लगाया था. शाम 7 बजे जब वे दोनों टेंट में थे तब उन्हें बाहर कुछ आवाजें सुनाई पड़ी थीं.
  • आवाजें सुनने के बाद जैसे ही दोनों बाहर निकले तो उन्हें कुछ लोग फोन पर बात करते नजर आए. वे मोटरसाइकिल्स से आए थे. वे इस दौरान स्थानीय भाषा में आपस में बात कर रहे थे और कुछ अंग्रेजी शब्द भी इस्तेमाल कर रहे थे.
  • सबसे पहले 3 लोग मौके पर आए और वे पीड़िता के पति से बहस के बाद झगड़ने लगे. उन लोगों ने इस दौरान पति पर हमला भी किया था. 
  • आरोप है कि वारदात में शामिल 4 अन्य लोगों ने महिला को खंजर दिखाकर डराया था और फिर जबरन उठा लिया था. उन्होंने इसके बाद पीड़िता को जमीन पर फेंक दिया और फिर लातें-घूंसे मारने के बाद बारी-बारी से रेप किया था. 
  • यह पूरी घटना शाम साढ़े 7 बजे से रात 10 के बीच हुई थी और एफआईआर के मुताबिक, सभी आरोपी पीड़िता को शराब के नशे में लग रहे थे. 
  • वारदात के दौरान ये आरोपी पीड़ित पक्ष से स्विज़ चाकू, रिस्ट वॉच (कलाई घड़ी), हीरे वाली प्लेटिनम रिंग, चांदी की अंगूठी, काले रंग के ईयरपॉड्स, पर्स, क्रेडिट कार्ड, 11000 रुपए, 300 अमेरिकी डॉलर के साथ स्टील का चम्मच और कांटा तक लूट ले गए थे.

टेंट में पति के साथ रुकी थीं Spain की व्लॉगर, तब हुई वारदात

फिरंगी महिला (बाइक राइडर और मोटो व्लॉगर) पति के साथ इंडिया टूर पर पाकिस्तान और बांग्लादेश होते हुए आई थी. 1 मार्च, 2024 को दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में उनके साथ गैंगरेप को तब अंजाम दिया गया, जब वह पति के साथ रात करीब 12 बजे हंसडीहा बाजार से पहले कुंजी-कुरुमाहाट नामक जगह (राजधानी रांची से लगभग 300 किलोमीटर दूर) पर टेंट लगाकर रुकी थीं. वहां 7 लोग पहुंचे थे, जिन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया था. 

गैंगरेप के बाद बोलीं- भारत के लोग अच्छे, मैं सबको दोष नहीं देती

वैसे, पुलिस इस मामले में मंगलवार (6 मार्च, 2024) तक 8 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है, जबकि दुमका जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पीड़िता के पति को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है. इस बीच, गैंगरेप की शिकार हुई महिला ने बताया कि इस सबके बाद भी उन्हें भारत के लोगों से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि वह देश में लगभग 20,000 किलोमीटर की सुरक्षित यात्रा कर चुकी हैं. 28 साल की पीड़िता के मुताबिक, “भारत के लोग अच्छे हैं. मैं लोगों को दोष नहीं देती, बल्कि अपराधियों को दोष देती हूं. भारत के लोगों ने मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है और वे मेरे प्रति बहुत दयालु थे.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button