क्या जितनी ज्यादा mAh की बैटरी होगी, उतनी ही ज्यादा पावरफुल होगी? इस बात में कितनी सच्चाई है

<p style="text-align: justify;"><strong>mAh Meaning:</strong> अगर आप किसी नए स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बनाते हैं तो आप भी यह जरूर देखने होंगे कि स्मार्टफोन में कितने mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा, कभी दोस्त या रिश्तेदार भी पूछ लेते होंगे कि आपके फोन में कितने mAh की बैटरी है. कई लोग तो ऐसा मानते हैं कि जितनी ज्‍यादा mAh की बैटरी होगी, वो उतनी ही ज्यादा पावरफुल भी होगी. लोग ऐसा भी कहते हैं कि ज्यादा mAh की बैटरी ज्‍यादा देर तक काम करेगी. अब इन बातों में कितनी सच्चाई है यही हम इस रिपोर्ट में जानने की कोशिश करेंगे. आइए जानते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>mAh क्या होता है?</strong><br />mAh की फुल फॉर्म milliampere-hour है. mAh बैटरी की पावर डिनोट करने का सांकेतिक शब्द है. 1 Ampere में 1000 miliAmpere होते हैं. इसका मतलब है कि 5000mAh की बैटरी का मतलब 5 Ampere होता है. इसके साथ ही, h का मतलब hour है, जो ये बताता है कि आपकी बैटरी 1 घंटे में कितना milliAmpere का पावर जेनरेट कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या ज्यादा mAh का मतलब ज्यादा बैटरी बैकअप?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई लोगों को यह गलतफहमी है कि mAh के ज्यादा होने से बैटरी बैकअप बढ़ जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. सिर्फ mAh से बैटरी बैकअप का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. बता दें कि आपका डिवाइस कितनी बैटरी कंज्‍यूम कर रहा है, बैटरी का डिस्चार्ज रेट क्या है, इस सब बातों पर बैटरी बैकअप डिपेंड होता है. अब डिस्‍चार्ज रेट भी कई चीजों पर डिपेंड होता है. देखा गया है कि डिवाइस प्रोसेसर सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है. इसका मतलब है कि प्रोसेसर का डिस्चार्ज रेट सबसे अधिक होता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा, डिवाइस का ग्राफिक प्रोसेसर और सर्किट भी आपकी बैटरी के डिस्‍चार्ज रेट पर इफेक्ट डालता है. इतना ही नहीं, आपकी बैटरी की खपत इस बात पर भी डिपेंड है कि आप मोबाइल का इस्‍तेमाल किस तरह के काम के लिए कर रहे हैं. हैवी वर्क में बैटरी ज्‍यादा खर्च होती है. उम्मीद करते हैं आपको कन्फ्यूजन दूर हो गई होगी. अब आप आगे से जब भी स्मार्टफोन खरीदें तो सिर्फ mAh को न देखें, बल्कि इसके साथ प्रोसेसर और ग्राफिक प्रोसेसर के बारे में भी जानकारी हासिल करें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="लॉन्च से पहले Poco X5 Pro 5G की कीमत का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने रुपये में मिल जाएगा फोन" href="https://www.toplivenews.in/technology/poco-x5-pro-5g-price-leaked-before-launching-know-mobile-specification-and-launch-date-2318024" target="_self">लॉन्च से पहले Poco X5 Pro 5G की कीमत का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने रुपये में मिल जाएगा फोन</a></strong></p>