उत्तर प्रदेशभारत

केमिकल से जलाया, पड़े कीड़े, रेप की आशंका… कानपुर के हॉस्पिटल में मिला महिला का शव | Kanpur Woman’s decomposed Body Found In Kanshiram Hospital, apprehension of rape burnt with chemical

केमिकल से जलाया, पड़े कीड़े, रेप की आशंका... कानपुर के हॉस्पिटल में मिला महिला का शव

प्रतीकात्मक तस्वीर.

यूपी के कानपुर में इस वक्त अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. यहां के काशीराम अस्पताल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. कांशीराम अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन एमआरआई बिल्डिंग के पीछे झाड़ियों में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है. कपड़े अस्त-व्यस्त होने से दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. मौके पर डीसीपी पूर्वी के साथ फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मामले में पुलिस ने आशंका जताई है कि एंबुलेंस से शव को यहां फेंका गया होगा. अस्पताल के सीएमएस डॉ. स्वदेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह अस्पताल का गार्ड शशांक राउंड पर था, तभी दुर्गंध आने पर वह निर्माणाधीन एमआरआई बिल्डिंग के पीछे झाड़ी में देखने गया तो वहां पर महिला का शव पड़ा मिला. डॉ. स्वदेश के मुताबिक, शुक्रवार रात तक वहां कोई शव नहीं था. शनिवार तड़के कोई शव को वहां डाल गया है.

केमिकल से शव को जलाने की आशंका

इस बात की भी आशंका जताई जा रही है की शव को किसी केमिकल से जलाने की भी कोशिश की गई है. मौके पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार, एडीसीपी पूर्वी लखन यादव समेत फोरेंसिक टीम पहुंची. मृतका ने सलवार सूट पहन रखा है. एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि महिला का शव तीन से चार दिन पुराना है. चेहरा सड़ जाने से पहचान नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. अस्पताल और परिसर में लगे 32 सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगाला पर कोई कामयाबी नहीं मिल सकी.

शव में पड़ गए कीड़े

सीएमएस ने बताया कि कांशीराम अस्पताल पर गार्ड का काम आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से करवाया जा रहा है. दो महीने पहले शासन को 19 गार्ड के लिए एक लेटर भी भेजा गया था, लेकिन अभी तक आदेश नहीं मिले हैं. जल्द आदेश मिलने के बाद गार्ड की तैनाती की जाएगी. सीएमएस के मुताबिक, शुक्रवार रात तक वहां पर कोई शव नहीं था. आशंका है कि शव आसपास के इलाके से लाया गया है. यह भी आशंका है कि शव को किसी चार पहिया वाहन से लाया गया होगा, क्योंकि शव में कीड़े पड़ गए थे. ऐसे में उसे बाइक से यहां लाकर छोड़ना सम्भव नहीं है. शव की हालत काफी खराब है इसलिए उसकी पहचान में भी समय लग सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button