उत्तर प्रदेशभारत

‘किसानों के बीच न होते तो राकेश टिकैत का हो जाता एनकाउंटर’ बीजेपी विधायक के तीखे बोल | BJP MLA Nandkishore Gurjar said Rakesh Tikait encounter happens mid on farmers

'किसानों के बीच न होते तो राकेश टिकैत का हो जाता एनकाउंटर'- बीजेपी विधायक के तीखे बोल

किसान नेता राकेश टिकैतImage Credit source: tv9 Hindi

गाजियाबाद के लोनी से बीजीपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसान नेता राकेश टिकैत पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि राकेश टिकैत ने किसानों के साथ धोखा किया है. टिकैत केवल किसानों के भेष में आए थे. अगर वो किसानों के बीच में न होते तो मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर उनका एनकाउंटर हो जाता. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के इस बयान के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है.

बागपत के चांदीनगर क्षेत्र के डगरपुर गांव में हर साल की तरह इस बार भी स्वर्गीय चौधरी ब्रहमपाल सिंह की स्मृति में एक विशाल दंगल व रागनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसान नेता राकेश टिकैत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत को इतिहास में काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा.

देश का किसान राकेश टिकैत को घुसने नहीं देगा

बीजेपी विधायक ने कहा कि यदि कृषि बिल आता तो किसानों की जिंदगी बदल जाती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस बिल को लाए थे. उससे किसान दुनिया के आढ़तियों से मुक्त हो जाता. राकेश टिकैत ने खालिस्तानियों और आढ़तियों से मिलकर जो कुकृत्य किया है. देश का किसान दो साल बाद उन्हें गांवों में घुसने भी नहीं देगा.

देश को तीसरी बार राकेश टिकैत ने बनाया गुलाम

साथ ही विधायक ने कहा कि टिकैत ने खालिस्तान का झंडा फहराया और तिरंगे को उतारा है. हमारा देश तीसरी बार गुलाम हुआ है. पहली बार मुगलों ने, दूसरी बार अंग्रेजों ने और तीसरी बार टिकैत ने गुलाम किया है. हमारी बहन-बेटियों को उठाकर जिस तरह फेंका गया, उतना घृणित कार्य आज तक किसी ने नहीं किया है. वहीं, बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद से राकेश टिकैत के समर्थकों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें: घर-घर पहुंचेगा श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद, गांवों में लगेगी LCD, जानें 22 जनवरी की पूरी तैयारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button