उत्तर प्रदेशभारत

किन्नर ने बच्चों का प्राइवेट पार्ट काटकर नपुंसक बनाया, भीख मंगवाया, अब करोड़ों की संपत्ति पर लगा ताला | Sitapur Police Kinnar Kajal property seized used to beg from children

किन्नर ने बच्चों का प्राइवेट पार्ट काटकर नपुंसक बनाया, भीख मंगवाया, अब करोड़ों की संपत्ति पर लगा ताला

किन्नर काजल के घर के बाहर मुनादी कर कुर्की करती पुलिस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में किन्नर काजल के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने इस किन्नर की करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है. फिलहाल जेल में बंद इस किन्नर काजल पर मासूम बच्चों को बहला फुसलाकर अगवा करने, उनके प्राइवेट पार्ट काटकर नपुंसक बनाने और फिर उनसे भीख मंगवाने का आरोप है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सीतापुर पुलिस ने काजल की 3 मकान, 4 गाड़ियों समेत अन्य संपत्तियों को जब्त किया है.

पुलिस के मुताबिक किन्नर काजल ने अपना पूरा गैंग बना रखा था. इस गैंग के लोग बच्चों को अगवा कर लाते थे और फिर उनके प्राइवेट पार्ट काटकर उन्हें नपुंसक बना दिया जाता था. इसके बाद इस गैंग के लोग इन बच्चों से भीख मंगवाते थे और लड़कियों को वेश्यावृति के धंधे में उतार दिया जाता था. साल 2022 में मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने किन्नर काजल और उसके गैंग के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था. वहीं इस पूरे गैंग द्वारा अंजाम दिए गए वारदातों को देखते हुए पुलिस ने डीएम सीतापुर से गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए फाइल भेजी थी.

ये भी पढ़ें: दो दिन पहले की थी सुसाइड की कोशिश, अब कमिश्नर के पैरों में गिरी BJP नेता

इस मामले में अब डीएम सीतापुर के ही आदेश पर किन्नर काजल की संपत्तियों को कुर्क किया है. डुग्गी बजाते हुए किन्नर काजल के मकान पर पहुंची पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम ने 3 मकान और 4 गाड़ियों को सीज करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करीब 4 लाख 21 हज़ार रुपए की राशि को फ्रीज करा दिया है. यह कार्रवाई सीतापुर के थाना सिधौली की टीम ने की है. किन्नर काजल इसी थाना क्षेत्र में रहती थी और अपने साथियों के साथ यहीं पर गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देती थी.

ये भी पढ़ें: अवैध संबंध में शक में पति की हत्या, खुद भी नदी में कूद कर दे दी जान

उसके खिलाफ पुलिस में पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सीओ सिधौली शोभित अट्टारी के मुताबिक किन्नर काजल पर ग़रीब बच्चों का नपुंसीकरण कराने और उन्हें भिक्षावृत्ति जैसे अपराध में धकेलने का आरोप है. उन्होंने बताया कि इस किन्नर की आय कोई और साधन नहीं है. इसलिए अपराध द्वारा अर्जित संपत्तियों को कुर्क किया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button