उत्तर प्रदेशभारत

कर्ज देने वाला ही बना कर्जदार, बिजली विभाग ने काट दी बैंक की लाइट; कहा- पहले बिल जमा करो

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक बैंक पर बिजली विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई है. बिल नहीं जमा करने पर विभाग ने बैंक का कनेक्शन काट दिया है. मामला बडौदा यूपी बैंक का है जिसके ऊपर लाखों का बिजली का बिल बकाया था और कई बार नोटिस देने के बाद भी जब बैंक ने बिल नहीं जमा किया तो बिजली कर्मियों ने क्षेत्र के 14 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए. जिसमें बैंक का भी कनेक्शन शामिल है.

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) के प्रबंध निदेशक( एमडी) शंभु कुमार के निर्देश पर सोमवार को विद्युत विभाग की टीम ने एसडीओ प्रवीन मौर्य के नेतृत्व में नेवर पेड उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिसकी वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई. विद्युत विभाग की टीम के द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने डेढगावां स्थित बडौदा यूपी बैंक सहित 14 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए. साथ ही टीम ने अवैध विद्युत का उपयोग करते पाए जाने पर 5 के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अभियान के तहत दर्जनों उपभोक्ताओं से करीब 70 हजार बकाया वसूली की गई.

इन गावों में चला अभियान

विद्युत टीम ने जिन गांव में चेकिंग अभियान चलाया उनमें सुहवल, डेढगावां, पटकनियां, रमवल आदि हैं. विद्युत टीम ने चलाए गये इस सघन चेकिंग अभियान में चार नये कनेक्शन देने के साथ ही, दो नये मीटर भी लगाए. टीम ने अभियान के दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण भी किया.

14 उपयोक्ताओं के काटे कनेक्शन

एसडीओ प्रवीन मौर्या ने सभी बडे़ नेवर पेड बकाएदारों को कहा कि जितने बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है. अगर भुगतान के बिना कनेक्शन जोड़ने की कोशिश की तो संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग न करें. मीटर में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत विद्युत सब स्टेशन को सूचित करें. जिससे समय से उसकी खराबी को दूर किया जा सके.

एसडीओ ने दी ये चेतावनी

एसडीओ प्रवीण मौर्य रेवतीपुर ने कहा कि डेढगावां स्थित बडौदा यूपी बैंक पर एक लाख से अधिक का बकाया था. जिसके बाद बैंक को नोटिस देकर उसका कनेक्शन काट दिया गया. ताडीघाट विद्युत सब स्टेशन के तहत सैकड़ों उपभोक्ताओं पर बिजली का पांच करोड़ से अधिक का बकाया है. 5 किलो वाट से अधिक लोड वाले कनेक्शन धारकों से बकाए के वसूली का अभियान चल रहा है और बैंक को कई बार बकाया जमा करने की बात कही गई थी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button