कड़कड़ाती ठंड में रोजगार के लिए लाइन में दिखे मजदूर… इजराइल जाने के लिए अब तक 3080 चुने गए | lucknow news israel-hamas-war 3080 laborers selected-stwma


3080 श्रमिकों को इजराइल जाने के लिए चयन हुआ है
इजराइल जाने वाले मजदूरों के लिए लखनऊ में रविवार को लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंटरव्यू हुआ. कड़ाके की सर्दी के बीच बड़ी संख्या में मजदूर इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे. इस दौरान मजदूरों ने वहां अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया. यहां सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे मजदूरों को खड़ा कराए रखा. अंदर क्लासों में लिए गए इंटरव्यू भी काफी देर के बाद शुरू हुए जिससे कामगार ठिठुरते नजर आए.
रविवार को स्किल टेस्ट देने आए हजारों श्रमिक सर्दी से परेशान दिखे. राजकीय आईटीआई में श्रमिकों की लंबी लंबी कतारें लग गईं. इन्हें सर्दी से बचाने के लिए कोई इंतजाम नही किया गया. वहीं, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी नजर नही आई. यहां 3 दिनों से इजराइल जाने के लिए श्रमिकों के इंटरव्यू चल रहे हैं. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विदेशी निजी कंपनियों के जिम्मेदार भी शामिल हैं.
3080 श्रमिकों का इजराइल जाने के लिए हुआ चयन
इन अव्यवस्थाओं के बीच 3080 श्रमिकों को इजरायल जाने के लिए चयनित कर लिया गया है. जिन श्रमिकों का चयन हुआ वह खुश नजर आए. प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज लखनऊ में भारत से इजराइल भेजे जाने वाले श्रमिको का टेस्ट 27 जनवरी 2024 को बंद रहा था. 28 जनवरी सुबह 9 बजे से स्किल टेस्ट हुआ. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी वॉक-इन अभ्यर्थियों का पंजीकरण होगा तथा स्किल टेस्ट भी होगा. 30 जनवरी को सिर्फ स्किल टेस्ट होगा, कोई नया वॉक-इन पंजीकरण नहीं होगा.
ये भी पढ़ें
इसलिए इजराइल जा रहे मजदूर
इजराइल में युद्ध के कारण वहां पर बिल्डिंगों को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में वहां बड़े पैमाने पर मजदूरों की जरूरत है. हालांकि, संघर्ष के कारण वहां के स्थानीय लोगों को विस्थापन करना पड़ा है. गाजा पट्टी के लोग काम के लिए इजराइल की यात्रा करने में असमर्थ हैं, जिससे निर्माण गतिविधियां बुरी तरह से प्रभावित हुई है. इसी वजह से इजराइल ने भारत सरकार से लगभग एक लाख मजदूरों की भर्ती के प्रस्ताव के साथ, पर्याप्त संख्या में निर्माण श्रमिकों को भेजने का अनुरोध किया है.
इस पहल के हिस्से के रूप में, उत्तर प्रदेश से दस हजार निर्माण मजदूर को भेजने की तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि प्रदेश से लगभग 10000 निर्माण श्रमिक इजराइल भेजे जाने हैं. जिन मजदूरों को भेजा जाएगा उन्हें प्रतिमाह लगभग 1,40,000 रुपए दिए जाएंगे.