टेक्नोलॉजी

एपल ने दिया झटका! भारत में होमपॉड मिनी और आईमैक की कीमतें बढ़ीं, ये है नया प्राइस

Apple Product: एपल ने अभी हाल ही में मार्केट में अपने नए HomePod को पेश किया है. Apple का यह लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर बेहतर ऑडियो, न्यू हार्डवेयर और शानदार सिरी एक्सपीरियंस के साथ पेश किया गया है. एक तरफ एपल के पुराने प्रोडक्ट पर कीमतों में कटौती हुई है, तो दूसरी तरफ एपल ने भारत, फ्रांस और यूरोप में iMac और HomePod मिनी की कीमत बढ़ा दी है. होमपॉड मिनी की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और आईमैक में 10,000 तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. आइए डिटेल जानते हैं. 

अब भारत में होमपॉड मिनी की कीमत
भारत में होमपॉड मिनी की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और अब यह 10,900 रुपये में लिस्टेड है. बता दें कि एपल ने HomePod मिनी को 9,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. नया HomePod मिनी फैब्रिक बिल्ड और चार माइक्रोफोन के साथ आता है, जो सिरी वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है, भले ही आप डिवाइस से दूर ही क्यों न हों. HomePod मिनी S5 और U1 चिप के साथ आता है. इसे वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 20W का सपोर्ट है. इसमें आपको पांच कलर ऑप्शन सफेद, पीला, नारंगी, नीला और ग्रे मिलते हैं. 

आईमैक की कीमत भी बढ़ी
आईमैक की बात करें तो ऐपल ने 24 इंच वाले मॉडल की कीमत में 10,000 रुपये की भारी बढ़ोतरी कर दी है. इसे अप्रैल 2021 में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. 24 इंच वाला यह iMac M1 सिलिकॉन पर काम करता है.  यह सात-कोर GPU सपोर्ट और M2 ऑक्टा-कोर CPU के साथ आता है. इसमें आपको 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. अब इसे 1,29,900 रुपये में लिस्ट किया गया है. यह भी बता दें कि आठ-कोर जीपीयू वाले मॉडल को 1,49,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें – कंप्यूटर से डिलीट हुई फाइल आ जाएगी वापस, ये 3 तरीके आएंगे काम

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button