एक ही घर में महिला के दो दो पति… फिर भी चार बच्चों को लेकर दर दर भटक रही, आखिर क्यों? | Agra heartbreaking story of 4 children mother having two husbands domestic violence devar bhabhi ki shadi police case stwam


दर-दर भटकी महिला
वो कहते हैं न कि सच्चा प्यार हर किसी को नसीब नहीं होता. वो तो किस्मत वाले लोग होते हैं जिन्हें जिंदगी में सच्चा प्यार मिलता है. उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे कि ऐसा तो किसी दुश्मन के साथ भी न हो. यहां एक महिला ने साल 2009 में घर वालों की पसंद के लड़के से शादी की. लेकिन वो नहीं जानती थी कि जिसके साथ वो सात जन्मों तक साथ रहने का सपना संजोकर बैठी है वो उसके साथ जानवरों से भी बदतर सलूक करेगा.
शादी के बाद से ही पति उसे मारने पीटने लगा. पति शराब पीने का इतना आदी था कि दिन हो या रात, दिन भर नशे में डूबा रहता. घर में पत्नी से मारपीट करता. महिला ने इस बारे में जब ससुरालियों को बताया तो उन्होंने उसे कहा कि पति को थोड़ा समय दो. वो सुधर जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पति की नशे की लत और ज्यादा बढ़ गई. बात महिला के मायके तक जा पहुंची. इससे दोनों परिवारों के बीच एक समझौता हुआ.
ससुराल वालों ने महिला की पहले पति से तलाक करवाकर उसकी शादी देवर से करवा दी. महिला को लगा कि शायद अब उसकी जिंदगी संवर जाएगी. सब कुछ ठीक चल रहा था. नए पति के साथ महिला खुश थी. दोनों को चार बच्चे भी हुए. लेकिन इस बीच महिला के ससुर की मौत हो गई. ससुर ने ही उन दोनों की शादी करवाई थी. बस फिर क्या था. अब नए पति ने भी रंग दिखाना शुरू कर दिया. वो भी उसके साथ वैसा ही सलूक करता जैसा पहला पति करता था.
महिला ने अपनी सास से ये बात कही. लेकिन इस बार ससुराल में भी उसकी किसी ने नहीं सुनी. तंग आकर महिला अपने चारों बच्चों को लिए मायके पहुंच गई. सोचा पति शायद सुधर जाए और उसे लेने आ जाए. मगर वो गलत थी. न तो पति आया और न ही उससे कोई बात की. 7 जुलाई को महिला खुद ही ससुराल पहुंच गई. लेकिन यहां उसे पता चला कि उसना नया पति किसी और महिला के साथ फरार हो गया है. यह सुनते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई. ससुराल वाले भी उसे घर में घुसने नहीं दे रहे. महिला चारों बच्चों को लेकर दर-दर भटक रही है. उसने अंतत: थाने में जाकर अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
तलाक के कागज ससुरालियों ने रखे
मामला एत्मादुद्दौला थानाक्षेत्र का है. हरीपर्वत इलाके की रहने वाली इस महिला की शादी साल 2009 में नगला छिद्दा के रहने वाले प्रकाश से हुई थी. शादी के बाद उसे पता चला कि पति को वह नशेबाज है. उसे शराब पीने की गंदी लत है. वह रोज अपनी नई नवेली दुल्हन से मारपीट करता. बात बढ़ी तो ससुराल वालों ने महिला का साथ दिया. पहले पति से तलाक करवाया. जिस स्टांप पेपर पर तलाक हुआ था उन डॉक्यूमेंट्स को सास-ससुर ने अपने पास रख लिया. फिर देवर पुरुषोत्तम से उसकी शादी करा दी.
बदल गए नए पति के तेवर
महिला ने बताया कि देवर से पति बने पुरुषोत्तम ने उसे बहुत ही प्यार से रखा. दोनों के चार बच्चे भी हुए. लेकिन जब उसके पिता यानि महिला के ससुर की मौत हो गई तो पुरुषोत्तम भी बदल गया. वह आए दिन उसे पहले पति की तरह ही परेशान करने लगा. उससे कहने लगा कि वह तो फंस गया है. उसे यह शादी नहीं करनी थी. बोलता था- पापा के बोलने पर मैंने यह शादी की थी. मैं तो तुमसे प्यार ही नहीं करता. महिला बोली- पति की ऐसी बातें सुनकर मानो मेरी दुनिया ही उजड़ गई. उसके अत्याचार रोज-रोज और ज्यादा बढ़ने लगे. कई बार वो मुझे बच्चों के साथ कुएं में कूदकर मरने के लिए भी दबाव बनाता था.
किसी ने नहीं दिया साथ
पीड़िता बोली- मैंने सास और बाकी ससुराल वालों को यह सब बताया. लेकिन इस बार उन्होंने भी मेरा साथ नहीं दिया. मजबूरन मुझे मायके जाकर रहना पड़ा. इस बीच ससुराल पक्ष में किसी ने भी मेरी सुध नहीं ली. जब ज्यादा दिन हो गए तो मैं 7 जुलाई को खुद ही ससुराल पहुंच गई. लेकिन ससुराल वालों ने मुझे घर में घुसने ही नहीं दिया. मेरे साथ मारपीट की गई. बोले कि तुम्हारा पति किसी और महिला के साथ भाग गया है. उसने उस महिला से शादी भी कर ली है.
पुलिस ने दिया मदद का भरोसा
महिला ने पुलिस से कहा कि साहब मेरी मदद करो. मैं कहां जाऊंगी. मेरे छोटे-छोटे चार बच्चे हैं. इन्हें कौन पालेगा. खर्चा कौन देगा. पीड़िता की बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. उन्होंने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. महिला के ससुराल वालों से पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने महिला को न्याय दिलवाने का भरोसा दिया है. फिलहाल मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.