उत्तर प्रदेशभारत

एक भी ट्रांसफार्मर फुंका तो अधिकारी भी फुंकेगा… बिजली कटी तो ऊर्जा मंत्री की धमकी; टॉर्च से खोजना पड़ा था जूता

एक भी ट्रांसफार्मर फुंका तो अधिकारी भी फुंकेगा... बिजली कटी तो ऊर्जा मंत्री की धमकी; टॉर्च से खोजना पड़ा था जूता

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा.

योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अफसरों को कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर एक ट्रांसफार्मर फुंका तो साथ में एक अधिकारी भी फुंकेगा. ऊर्जा मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनके कार्यक्रम के दौरान बिजली कट गई, जिसके बाद उनके तेवर बदल गए. बिजली कट होने पर दो अफसरों पर गाज गिरी थी.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने कार्यकाल के आठ साल पूरे होने पर लोगों तक उपलब्धियों को गिना रही है. हर जिले में बीजेपी कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस बीच मऊ में ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में उनके ही विभाग ने खलल डाल दी. मंत्रीजी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, तभी अचानक बिजली गुल हो गई और अंधेरा छा गया. उन्हें मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में अपना भाषण पूरा करना पड़ा. इतना ही नहीं जब ऊर्जा मंत्री मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो अंधेरे में उनका जूता गुम हो गया.

ट्रांसफार्मर फुंका तो अधिकारी भी फुंकेगा

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मऊ के सोनी धापा मैदान पहुंचे. उन्होंने मंच सेकहा कि अब किसी भी गलती पर क्षमा बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में मंच से कहा कि अब अगर ट्रांसफार्मर जलता है, तो साथ-साथ एक अधिकारी भी फुंकेगा. उन्होंने बिजली कट होने पर कहा कि इस मामले में दो लोगों को निलंबित किया गया है. अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का समय है, चाहे वह किसी भी विभाग का भ्रष्टाचारी हो.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग में 3300 से ज्यादा लोगों को भ्रष्टाचार के मामले में नौकरी से निकाला गया है. लगभग 8590 लोगों पर एफआईआर किया गया है, उसमें भी 50 लगभग सरकारी कर्मचारी और अधिकारी हैं. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग में अकेले एफआईआर किया है. भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है.

ऊर्जा मंत्री के भाषण में हो गई बिजली गुल

ऊर्जा मंत्री का अपने गृह जिले में तीन दिन का कार्यक्रम लगा है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताया. वह जब जिले के हनुमान घाट मोहल्ला स्थित हरिकेशपुर टीसीआई मोड़ पर कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर थे, तभी अचानक बिजली कट गई. कार्यक्रम स्थल पर अंधेरा छा गया.

वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल की टॉर्च निकालकर जलाई, तब कहीं रोशनी में उनका भाषण पूरा हो सका. इसके बाद जब वह मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो अंधेरे में जूता गुम हो गया, जिसे मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में तलाशा गया. बिजली विभाग की इस लापरवाही पर एसडीओ और जेई को निलंबित कर दिया. वहीं, दो अन्य अधिकारीयों से स्पष्टीकरण मांगा है.

रिपोर्ट-अभिषेक रॉय



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button