उपचुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: यूपी की 5 सीटों पर सपा ने बनाई बढ़त, MP के बुधनी में कांग्रेस आगे

23 Nov 2024 09:20 AM (IST)
बुधनी में 5600 वोटों से सपा आगे
मध्य प्रदेश के बुधनी सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को शुरूआती रुझान में 5600 से अधिक वोटों से बढ़त मिली है.
23 Nov 2024 09:16 AM (IST)
सपा ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल
सपा ने शुरुआती रुझान पर सवाल उठाए हैं. सपा के मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘चुनाव आयोग बताएं कि काफी देर से चुनावी मतगणना का डाटा वेबसाइट पर अपलोड क्यों नहीं किया जा रहा ? क्या भाजपा सत्ता के इशारे पर आपके द्वारा भाजपा से मिलीभगत करके किसी धांधली की साजिश है ? क्या जनता अपने अधिकार और जनमत की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी तभी आप को समझ में आएगा ? जनमत के साथ खिलवाड़ मत कीजिए महोदय इसके गंभीर दुष्परिणाम होंगे क्यों कि अब बेईमान चुनाव आयोग भी जनता के निशाने पर है ,जनता भी चुनाव आयोग की बेईमानी को समझ रही है और जनता बेहद गुस्से में है.’
23 Nov 2024 09:12 AM (IST)
इमामगंज सीट पर RJD आगे, दूसरे नंबर पर जन सुराज
बिहार की इमामगंज सीट पर आरजेडी की रौशन मांझी आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की गिनती के बाद रौशन मांझी को 6135 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर जन सुराज के जितेंद्र पासवन हैं. उन्हें 3468 वोट मिले हैं.
23 Nov 2024 09:08 AM (IST)
खैर सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं. सुरेंद्र दिलेर को 3443 वोट मिले हैं, जबकि सपा की चारू केन को 1738 वोट मिले हैं. बीएसपी के डॉ. पहल सिंह को 748 वोट मिले हैं.
23 Nov 2024 09:04 AM (IST)
सीसामऊ में सपा तो मझवां में बीजेपी की बढ़त
सीसामऊ सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. सपा की नसीम सोलंकी को 4684 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 2333 वोट मिले हैं.
वहीं मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य आगे चल रही हैं. सुचिस्मिता ने सपा की ज्योति बिंद पर 1457 वोटों की बढ़त बनाई है.
23 Nov 2024 08:59 AM (IST)
MP के विजयपुर सीट पर भी कांग्रेस आगे
MP की विजयपुर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस 277 वोटों से आगे चल रही है. BJP के रामनिवास रावत को 3020 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 3297 वोट मिले हैं.
23 Nov 2024 08:55 AM (IST)
MP के बुधनी में कांग्रेस आगे
मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती शुरू हो गई है. शुरूआती रुझान में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल आगे चल रहे हैं.
23 Nov 2024 08:50 AM (IST)
6 सीटों पर BJP गठबंधन तो 3 सीटों पर सपा चल रही है आगे
यूपी की 9 विधानसभा सीटों में पांच सीटों पर बीजेपी, एक पर रालोद और तीन सीटों पर सपा आगे चल रही है. कटेहरी, खैर, गाजियाबाद सदर, फूलपुर और कुंदरकी में बीजेपी आगे है, जबकि मीरापुर में रालोद आगे है. करहल, कुंदरकी और सीसामऊ में सपा प्रत्याशी आगे हो गई है.
23 Nov 2024 08:47 AM (IST)
फूलपुर सीट पर भी बीजेपी आगे
शुरुआत रुझान आने शुरू हो गए हैं. फूलपुर सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. यहां उनकी टक्कर सपा के मुज्तबा सिद्दीकी से है.
23 Nov 2024 08:44 AM (IST)
सीसामऊ सीट पर बीजेपी आगे
बैलेट पेपर की गिनती में सीसामऊ सीट पर बीजेपी के सुरेश अवस्थी ने बढ़त बना ली है. शुरुआती रुझान में सपा की नसीम सोलंकी पीछे हैं.
23 Nov 2024 08:40 AM (IST)
मीरापुर में RLD तो करहल से सपा आगे
रुझानों में मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर RLD की मिथिलेश पाल आगे चल रही हैं. वहीं करहल सीट से सपा के तेज प्रताप ने बढ़त बनाई है.
23 Nov 2024 08:36 AM (IST)
रुझान आने शुरू, मझवां सीट पर बीजेपी आगे
यूपी की 9 सीटों के रुझान आने शुरु हो गए हैं. मंझवा सीट पर बीजेपी आगे है. बैलेट पेपर की गिनती में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या आगे चल रही हैं.
23 Nov 2024 08:23 AM (IST)
वोटों की गिनती शुरू
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले बैलेट पेपर गिने जा रहे हैं. इसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे. यूपी के सभी 9 मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
23 Nov 2024 07:51 AM (IST)
मतगणना स्थल पहुंचीं सपा प्रत्याशी, कहा- जीत हमारी होगी
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा भी मतगणना स्थल पर पहुंच गई हैं. उनका कहना है कि जनता ने हमें दुआ दी है, जीत हमारी होगी. गौरतलब है कि मीरापुर समेत 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. अभी स्ट्रांग रूम खोले गए हैं और ईवीएम निकाले जा रहे हैं. ईवीएम को खोलने से पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी, जो 8:30 बजे तक चलेगी. इसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे.
23 Nov 2024 07:21 AM (IST)
बिहार से सियासी संकेत क्या?
- 4 विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे
- प्रशांत किशोर की चुनाव में एंट्री
- पीके को इमामगंज सीट से उम्मीद
- जन सुराज पार्टी के भविष्य का फैसला
- पीके की यात्रा का असर पता चलेगा
- रामगढ़, बेलागंज तरारी के भी नतीजे
23 Nov 2024 07:19 AM (IST)
बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की अग्निपरीक्षा
- पश्चिम बंगाल की 6 सीटों के नतीजे आएंगे
- आरजी कर की घटना के बाद पहला चुनाव
- घटना के बाद युवा, महिलाओं में भारी गुस्सा
- चुनाव में बीजेपी ने मुद्दे को भुनाने की कोशिश की
- टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
23 Nov 2024 07:15 AM (IST)
उपचुनाव से जुड़ी बड़ी बातें जानिए
- 15 राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव
- यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
- पश्चिम बंगाल की 6 सीटों के आएंगे नतीजे
- राजस्थान की 7, पंजाब की 4 सीटों पर आज फैसला
- असम की 5, बिहार की 4 सीटों पर फैसला
- कर्नाटक की 3, एमपी की 2 सीटों के नतीजे
- सिक्किम की 2, छत्तीसगढ़ की 1 सीट पर फैसला
- गुजरात, केरल, मेघालय की 1-1 सीटों के नतीजे
23 Nov 2024 06:44 AM (IST)
मतगणना से पहले अखिलेश की अपील
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, यूपी के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो. सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें. चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी. जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें.
23 Nov 2024 06:22 AM (IST)
केदारनाथ में भी डाले गए थे वोट
उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे. रुद्रप्रयाग जिले की यह विधानसभा सीट जुलाई में बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद खाली हुई थी.