उत्तर प्रदेशभारत

इलाहाबाद HC के कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किये गए मनोज गुप्ता | manoj kumar gupta appointed acting chief justice of allahabad high court

इलाहाबाद HC के कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किये गए मनोज गुप्ता

इलाहाबाद हाईकोर्ट. (फाइल फोटो)

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) नियुक्त किया गया है. वर्तमान मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर 22 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं. वहीं प्रीतिंकर दिवाकर की सेवानिवृत्ति को ध्यान में रखते हुए यहां के न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की गई है.

मनोज गुप्ता 12 अप्रैल 2013 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त हुए थे. 12 अप्रैल 2015 को उन्हें स्थायी जज बना दिया गया था. 160 जजों वाली इलाहाबाद हाईकोर्ट में वर्तमान में 92 न्यायाधीश सेवारत हैं.

22 नवम्बर को रिटायर होंगे वर्तमान चीफ जस्टिस

जानकारी के मुताबिक वर्तमान मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर साल 2018 में तीन अक्टूबर को स्थानांतरित होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आए थे. इसके बाद वह 13 फरवरी 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे. फिर 26 मार्च 2023 को उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. वह 22 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button