‘आप शिक्षित नहीं तो फाइल क्यों मंगवाई’… शाहजहांपुर BJP मेयर से अधिकारी ने की अभद्रता | shahjahanpur nagar nigam officer misbehaved with bjp mayor archana gaumat in meeting stwas


BJP मेयर अर्चना गौतम (फाइल फोटो).
शाहजहांपुर में नगर निगम और BJP मेयर आमने-सामने हैं. बीते दिनों नगर निगम में हुई कार्य समिति की बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने मेयर के सामने ही उनके लिए अपशब्द बोल दिए. गृहकर और जलकर की बढ़ती शिकायतों को लेकर बैठक में मेयर ने कर अधिकारी से सवाल पूछ लिया और उसके बाद फाइल भी मांग ली. अधिकारी ने फाइल तो लाकर दी, लेकिन भरी बैठक में ही कर अधिकारी ने मेयर अर्चना वर्मा से कहा कि आप शिक्षित नही हैं तो फाइल मंगवाई क्यों?
बता दें कि नगर निगम ऑफिस में BJP मेयर अर्चना वर्मा की मौजूदगी में अभी कुछ दिन पहले कार्य समिति की एक बैठक की गई थी. बैठक में पार्षद, नगर निगम के कर्मचारी और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर भी मौजूद थे. शासन को लिखे शिकायती पत्र में BJP मेयर ने कहा कि बैठक में तमाम गृहकर और जलकर की आने वाली शिकायतों और जनता की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की जा रही थी. नगर निगम में तमाम ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि जनता पर गलत तरीके से टैक्स लगाने के आरोप लगे हैं.
मेयर अर्चना गौतम से की अभद्रता
मेयर अर्चना वर्मा ने इसी तरह की एक पत्रावली मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से मांग ली. साथ ही उन्होंने गलत टैक्स लगाए जाने को लेकर उनसे सवाल भी कर दिया. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को ये सवाल इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने भरी बैठक में मेयर के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर दिया और उनसे अभद्रता की. कर अधिकारी ने मेयर अर्चना वर्मा से कहा कि जब आप अशिक्षित हो तो फाइल क्यों मंगवाई?
प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर की गई शिकायत
कर निर्धारण अधिकारी की ये बात सुनते ही वहां मौजूद तमाम पार्षद हंगामा करने लगे. आरोप है कि मेयर के किसी भी सवाल का जवाब देने के बजाए कर निर्धारण अधिकारी बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए. बैठक में मौजूद पार्षदों ने अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और काफी हंगामा किया. प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग को लिखे पत्र में पार्षदों ने अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को गलत बताया.