आ गई डेट, 17 और 18 फरवरी को होगी UP Police भर्ती परीक्षा, देखें शेड्यूल | UP Police Constable Exam 2024 Date Released UPPRPB Constable and ASI Exam Schedule


UP Police एग्जाम डेट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से राज्य पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी और 18 फरवरी 2024 को होगा. भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एग्जाम डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से दिसंबर में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 60000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए नोटिस में एग्जाम डिटेल्स देख सकते हैं.
UP Police Exam नोटिस जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए लंबे समय से इंतजार हो रहा था. इस कड़ी में UPPRPB की तरफ से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 17 फरवरी और 18 फरवरी 2024 को आयोजित होगी. परीक्षा दोनों दिन दो-दो शिफ्ट में होगी. ऐसे में पूरी परीक्षा कुल चार शिफ्ट में होगी.
एडमिट कार्ड जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्कशॉप स्टाफ, असिस्टेंट ऑपरेटर और हेड ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. लंबे समय के इंतजार के बाद इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीखों का इंतजार हो रहा था. हेड ऑपरेटर भर्ती परीक्षा 30 और 31 जनवरी, सहायक ऑपरेटर परीक्षा 1 से 8 फरवरी और कर्मशाला कर्मचारी की परीक्षा 29 और 30 जनवरी को होगी.