अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले शौर्य जागरण यात्रा, बजरंग दल ने किया रवाना | Ram temple Ayodhya inauguration Shaurya Jagran Yatra Bajrang Dal started


अयोध्या के श्रीराम मंदिर का मॉडल
पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सभी चारों प्रान्तों में बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा 30 सितम्बर से शुरू होगी. विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को सेक्टर डी अलीगंज से विधिवत पूजा—पाठ के बाद शौर्य यात्रा के रथ को रवाना किया. इस अवसर पर सभी प्रान्त प्रमुख उपस्थित थे. विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय अवध प्रान्त की शौर्य जागरण यात्रा का शुभारम्भ अयोध्या से करेंगे. वहीं, मखौड़ा धाम से गोरक्ष प्रान्त की यात्रा का शुभारम्भ होगा.
रेनूकूट से काशी प्रान्त की शौर्य जागरण यात्रा प्रारम्भ होगी. इसके अलावा झांसी से कानपुर प्रान्त की शौर्य जागरण यात्रा प्रारम्भ होगी. शौर्य जागरण यात्राओं का समापन 10 अक्टूबर को काशी में विशाल जनसभा के आयोजन के साथ होगा.
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि हनुमान जी अयोध्या से काशी जाएंगे. उन्होंने बताया कि हिंदू युवाओं में शौर्य जगाने और अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जगाने के लिए यह यात्रा की जा रही है.
हिदू धर्म को लेकर फैलाएगी चेतना
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य है कि हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति लोगों में श्रद्धा जाग्रत हो और देश के लोग खासकर हिंदू युवा हिंदू जीवन पद्धति और उसके वैज्ञानिक महत्व को समझ सके.
उन्होंने कहा कि सभी प्रांतों की यात्राएं उस प्रांत के ऐतिहासिक स्थलों, महापुरुषों से जुड़े स्थानों और क्रांतिकारियों से जुड़े स्थानों का भी परिभ्रमण करेगी. इस दौरान ऐतिहासिक और क्रांतिकारियों से जुड़े स्थानों के महत्व के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी जाएगी, ताकि वे अपने इतिहास और अपने देश और देश के महान सपूतो के बारे में जान पाएं.
जगह-जगह होंगी जनसभाएं
बता दें कि बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा के दौरान राम मंदिर और राम मंदिर से निर्माण से जुड़ी कहानियों को भी आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी. इसके जरिए लोगों में राम मंदिर को लेकर अलख जगाया जाएगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन-जिन प्रांतों से यह यात्राएं गुजरेंगी. वहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और इस अवसर पर जनसभाओं का भी आयोजन किया जाएगा. इन सभाओं के माध्यम से इलाके को लोगों को संगठित करने की कोशिश की जाएगी.
जनसभाओं के माध्यम से देश और समाज से जुड़े मुद्दों खास कर हिंदू चेतना से संबंधितों बातों से लोगों को अवगत कराया जाएगा. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अपने अंतिम चरण में है और अब जनवरी में इसके उद्घाटन की जोरदार तैयारी चल रही है.