अयोध्या में बिहार के कलाकारों की अद्भुत कलाकृति, 14 लाख दीयों से बनाई भगवान राम की भव्य मूर्ति | ayodhya ram mandir bihar artist made lord ram pic 14 lakh colorful lamps world record


अयोध्या में 14 लाख दीयों से बनी भगवान राम की भव्य मूर्ति
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोर शोर के साथ चल रही है. राम मंदिर उद्घाटन समारोह से पहले अयोध्या राममय हो गई है. अयोध्या में बिहार के कलाकारों की अद्भुत कलाकृति दिखाई है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यहां 14 लाख दीयों से भगवान राम की भव्य मूर्ति बनाई गई है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है.
इस कलाकृति को बिहार के अनिल कुमार ने अपने 12 सहयोगियों के साथ बनाया है. इसकी लंबाई 250 फीट है जबकी चौड़ाई 150 फीट है. कुल 4000 स्क्वॉयर फुट में ये कलाकृति उकेरी गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे इसके मुख्य आयोजक हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बिहार से अभ्युदय रथ यात्रा लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. इनके काफिले में 750 से ज्यादा गाड़ियां शामिल हैं.
प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में कई बड़े कार्यक्रम
इनमें अलग-अलग क्षेत्र से लोग भगवान राम के लिए संदेश हैं. तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में हजारों लोग उत्सव मनाएंगे. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में कई बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम विशेष है. यहां मिथिला से भगवान राम के लिए संदेश लेकर सैंकड़ों लोग पहुंचे हैं, जिनका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे रथ यात्रा लेकर अयोध्या पहुंचे
चौबे बक्सर संसदीय क्षेत्र से इस रथ यात्रा को लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. TV9 भारतवर्ष से Exclusive बातचीत में उन्होंने इस यात्रा और अयोध्या में बने विश्व कीर्तिमान के बारे में बताया. बिहार के हर धार्मिक स्थल से गंगाजल और अन्य उपहार ले कर 2000 से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. बिहार के लोगों ने राम के नाम विश्व कीर्तिमान भी बना दिया है.