उत्तर प्रदेशभारत

अभिनव अरोड़ा को धमकी, मां ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट, पिता के मोबाइल पर आया था मैसेज

अभिनव अरोड़ा को धमकी, मां ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट, पिता के मोबाइल पर आया था मैसेज

मथुरा में थाने से बाहर आते अभिनव अरोड़ा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बाल संत के नाम से चर्चित अभिनव अरोड़ा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है. तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य द्वारा स्टेज से उतारे जाने को लेकर चर्चा में आए अभिनव अरोड़ा को एक तरफ सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उन्हें किसी बदमाश ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताते हुए धमकी दी है. अभिनव के पिता के मोबाइल फोन पर वाट्सऐप मैसेज के जरिए दी गई धमकी में कहा गया है कि वह अपने बेटे को समझा लें.

इस मैसेज के बाद से अभिनव और उनके परिवार के लोग काफी परेशान हैं. बता दें कि पिछले दिनों अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज अभिनव को स्टेज से उतर जाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. इस मामले में अभिनव कोर्ट भी गए, हालांकि कोर्ट ने उनकी अर्जी लंबित है. अभिनव के पिता का आरोप है कि इसी बीच 28 अक्टूबर की शाम को उनके मोबाइल पर एक एक व्हाट्सएप मैसेज आया था.

मैसेज में हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप

इस मैसेज भेजने वाले खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताते हुए लिखा था कि अपने बेटे को सुधार लो, वह हिंदू धर्म को बदनाम करने में लगा है. इसी के साथ आरोपी ने कहा था कि नहीं सुधारा तो बहुत बुरा होगा. इस धमकी भरे मैसेज को देखकर अभिनव का परिवार डर गया और पुलिस में जाकर लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मथुरा के एसपी सिटी अरविंद कुमार के मुताबिक अभिनव की मां ने इस संबंध में शिकायत दी है.

सोशल मीडिया पर भी ट्रोल

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया है. बाल संत अभिनव अरोड़ा से जगदगुरु रामभद्राचार्य के मंच से किसी बात को लेकर नाराज हो गए थे. उन्होंने गुस्से में अभिनव को मंच से नीचे उतार देने को कहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में कई लोगों ने अभिनव को खूब ट्रोल भी किया था. इससे परेशान होकर ही अभिनव ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button