उत्तर प्रदेशभारत

अखिलेश ने खोद ली राजनीतिक कब्र, निमंत्रण ठुकराने पर BJP का कटाक्ष, कहा डीएनए में सनातन विरोध | nand gopal nandi attack on akhilesh yadav rejection of invitation for ram mandir ayodhya

अखिलेश ने खोद ली राजनीतिक कब्र, निमंत्रण ठुकराने पर BJP का कटाक्ष, कहा- डीएनए में सनातन विरोध

नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना. (फाइल फोटो)

500 साल की कठिन तपस्या और कड़े संघर्षों के बाद अयोध्याधाम में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर करोड़ों सनातनियों में जबरदस्त उत्साह है. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी ने लिखा कि अखिलेश यादव, निमंत्रण ठुकराना आपकी इच्छा नहीं बल्कि मजबूरी है. मंत्री नन्दी ने आगे लिखा कि समाजवादी पार्टी हिन्दू विरोध और तुष्टिकरण की बुनियाद पर खड़ी है. इसलिए, अखिलेश यादव का रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराना इच्छा नहीं बल्कि मजबूरी है.

ये भी पढ़ें

विरासत में मिला सनातन विरोध का डीएनए

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए नंदी ने कहा कि आपके पुरखों से आपको कुर्सी के साथ सनातन विरोध का डीएनए भी विरासत में मिला है. वैसे भी जिसका दामन निर्दोष और निरपराध रामभक्तों के खून से सना हुआ है. जिसने सरेआम मजहब के नाम पर दंगाइयों को संरक्षण दिया हो. जाति और धर्म के आधार पर प्रदेशवासियों में फर्क किया हो. उसके आने से प्राण प्रतिष्ठा का पवित्र समारोह दूषित ही होता. याद रखिये वोट बैंक को खुश करने के चक्कर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रण का अनादर करके आपने स्वयं अपनी राजनीतिक कब्र खोदी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button