खेल

south africa beats bangladesh by 4 runs in a thriller contest t20 world cup 2024 sa vs ban

SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से हरा दिया है. आखिरी 5 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका की ओर से बेहद कसी हुई गेंदबाजी हुई, जिनमें उन्होंने केवल 30 रन दिए. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 113 रन बनाए थे. अफ्रीकी टीम के लिए हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 79 रन की साझेदारी की. क्लासेन ने 46 और मिलर ने 29 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. बांग्लादेश जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अगर ताहिद हृदय और महमदुल्लाह के बीच 44 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन हृदय ने बनाए, जिनके बल्ले से 34 गेंद में 37 रन निकले. मगर आखिरी ओवरों में दक्षिण अफ्रीका की ओर से हुई कसी गेंदबाजी ने उनकी 4 रन से जीत सुनिश्चित की.

बांग्लादेश के सामने 114 रन का लक्ष्य था, लेकिन दूसरे ही ओवर में टीम को तनजिद हसन के रूप में पहला झटका लगा, जिन्होंने 9 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कसी हुई गेंदबाजी हो रही थी, इसलिए बांग्लादेश पावरप्ले ओवरों में मात्र 29 रन बना पाई. मगर 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर लिटन दास भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. रन गति बहुत धीमी पड़ चुकी थी. शाकिब हसन ने 3 रन और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 14 रन बनाए. इस तरह टीम ने 50 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे. 10 ओवर में बांग्लादेश ने 4 विकेट खो कर 50 रन बना लिए थे. ताहिद हृदय और महमदुल्लाह की बढ़िया साझेदारी चल रही थी और दोनों ने मिलकर 15 ओवर तक टीम का स्कोर 83 रन पर पहुंचा दिया था. इस बीच 17वें ओवर में महमदुल्लाह के खिलाफ LBW की अपील हुई, लेकिन DRS के बाद उन्हें नॉट-आउट करार दिया गया. मैच काफी हद तक बांग्लादेश की पकड़ में आ चुका था, लेकिन 18वें ओवर में रबाडा ने हृदय का विकेट चटकाते हुए उन्हें 37 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. आलम ये था कि बांग्लादेश को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर में बांग्लादेश को स्कोरबोर्ड पर 11 रन लगाने थे, लेकिन जाकिर अली के आउट होने से मैच फंस गया था और महमदुल्लाह नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर थे. जब महमदुल्लाह आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए तो दक्षिण अफ्रीका की जीत लगभग तय हो चली थी. आखिरी गेंद पर कोई हिट नहीं आया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 4 रन से जीत लिया है.

कैगिसो रबाडा के ओवर ने पलटा मैच

दरअसल बांग्लादेश को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. मगर 18वें ओवर में कैगिसो रबाडा गेंदबाजी करने आए, जिन्होंने ओवर की पहली गेंद पर ना केवल सेट बल्लेबाज ताहिद हृदय को 37 रन के स्कोर पर आउट किया बल्कि पूरे ओवर में उन्होंने मात्र 2 रन दिए. इससे दबाव बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर शिफ्ट हो गया और बड़े शॉट खेलने के चक्कर में बांग्लादेशी बैटिंग दबाव में ढह गई.

यह भी पढ़ें:

IND VS PAK: ये क्या सीखेंगे, इन्हें घर बैठा दो…, वसीम अकरम का फूटा गुस्सा; रिजवान को जमकर लताड़ा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button