खेल

PAK Vs NZ: After Leaving Captaincy Kane Williamson Hit His First Century Of 2022 Against Pakistan

PAK vs NZ: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का बल्ला जमकर बोल रहा है. अपनी पहली पारी खेलने उतरी न्यूज़ीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने शानदार शतक जड़ दिया है. वो तीसरा दिन खत्म होने तक नाबाद लौटे. ये विलियमसन का 2022 में टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक है. उन्होंने 222 गेंदों में 105* रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 11 चौके शामिल रहे. 

कप्तानी छोड़ते ही चला विलिमयसन का बल्ला

इस टेस्ट मैच में विलिमयसन बतौर खिलाड़ी टीम में खेल रहे हैं. यह उनका इस साल का एक खिलाड़ी के रूप में पहला टेस्ट मैच है. इससे पहले उन्होंने टीम के लिए दोनों टेस्ट मैच बतौर कप्तान खेले थे, जिसमें उनका बल्ला खामोश दिखाई दिया था. दोनों ही मैचों में वो 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे. 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में विलिमयसन ने 2 और 15 रनों की पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उनके बल्ले से 31 और 48 रनों की पारी निकली थी. अब कप्तानी छोड़ते ही उन्होंने 2022 का पहला शतक जड़ दिया. 

2022 में ऐसा रहा प्रदर्शन

news reels

इस साल उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 50.25 की औसत से 201 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक जड़ा है. वहीं 7 वनडे मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 54.25 की 217 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. वहीं 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 36.91 की औसत और 118.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 443 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं. गौरतलब है कि विलिमयसन ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी से इस्तीफा दिया था. 

 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में संजू सैमसन नहीं होंगे भारतीय टीम का हिस्सा, बीसीसीआई ने इस तरह से दिए संकेत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button