Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2 Vicky Kaushal Sara Ali Khan Film Saturday Collection

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2:विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की है. इसी के साथ ये फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद विक्की कौशल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. सारा अली खान की भी ‘सिम्बा’, ‘केदारनाथ’ और ‘लव आज कल’ के बाद ‘जरा हटके जरा बचके’ चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. वहीं अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. चलिए जानते हैं फिल्म ने शनिवार को कितनी कमाई की है?
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी कमाल लग रही है. रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने अपने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा का कारोबार किया दरअसल ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने रिलीज के पहले दिन 5.49 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की कमाई के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. जिसके मुताबिक इसके कलेक्शन में शनिवार को उछाल आया है.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 7.25 करोड़ रुपयों का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 12.74 करोड़ रुपये हो गया है.
क्या है ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की कहानी?
इंदौर में सेट, ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें विक्की कौशल और सारा अली खान ने एक मैरिड कपल कपिल और सौम्या का रोल प्ले किया है. फिल्म में कपिल और सौम्या एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन किसी वजह से इनके बीच तलाक की नौबत आ जाती है. इसके बाद कई ट्विस्ट आते हैं जो काफी एंटरटेनिंग हैं. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है और ये दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें: –Nutan Birth Anniversary: 14 बरस में ही एक्टिंग करने लगी थीं नूतन, इस बात पर संजीव कुमार को जड़ा था तमाचा