Kolkata Rape Murder Case victim mother accuses police for hiding crime RG Kar medical Medical College Hospital

Kolkata Rape Murder Case Update: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. लोग विरोध प्रदर्शन के जरिए दुष्कर्म और हत्या की घटना के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच पीड़िता के माता-पिता ने भी ने कोलकाता पुलिस पर अपराध को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
रविवार (08 सितंबर) को पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अपराध को छिपाने की कोशिश की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पीड़िता की मां ने कहा कि हमें आसानी से न्याय नहीं मिलने वाला बल्कि हमें इसे छीनना पड़ेगा और ये सभी की मदद के बिना संभव नहीं है. बता दें कि रविवार को कोलकाता रेप मर्डर केस में न्याय की मांग करते हुए हजारों लोगो ने मार्च निकाला और पीड़िता के माता-पिता भी इसमें शामिल हुए.
कोलकाता पुलिस पर बड़ा आरोप
पीड़िता की मां ने कोलकाता पुलिस पर मदद नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने कहा, ‘पुलिस ने शुरुआत से ही हमारा सहयोग नहीं किया. अगर वो थोड़ा भी सहयोग करते तो हमें उम्मीद की झलक मिल सकती थी. पुलिस ने इस जघन्य अपराध को छिपाने की कोशिश की और सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई.
‘कांप उठती हूं’
पीड़िता की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब कभी भी मैं अपनी बेटी की मौत से पहले झेले गए दर्द के बारे में सोचती हूं तो कांप उठती हूं. उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी का सपना समाज सेवा था लेकिन अब ये प्रदर्शनकारी ही मेरे बच्चे हैं.’ पीड़िता के पिता बोले कि लोगों के भारी समर्थन ने उन्हें अपनी बेटी के लिए न्याय की आवाज उठाने की हिम्मत दी है. अहम ये है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने में हुई 14 घंटे की देरी के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों के साथ ही पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर कांड पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, जानें मामले में अब तक क्या हुआ