zaheer iqbal wife Sonakshi Sinha Pregnancy Rumours spreading on social media

Sonakshi Sinha Pregnancy Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में शादी की है. शादी के बाद लगभग दो दिनों के बाद ही सोनाक्षी को एक अस्पताल के बाहर देखा गया. लोगों ने कयास लगाए कि शायद सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं लेकिन बाद में खबर आई कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा एडमिट थे जिन्हें एक्ट्रेस पति जहीर इकबाल के साथ देखने गई थीं.
सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि प्रेग्नेंसी के कारण ही सोनाक्षी ने जल्दबाजी में शादी की, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है. फिर भी सोशल मीडिया पर ये खबर कैसे आई चलिए बताते हैं.
क्या सच में प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने लिखा है कि सोनाक्षी सिन्हा प्रेग्नेंट हैं. उसके पूरे पोस्ट में लिखा है, ‘हां वो अपने पिता को देखने कोकिलाबेन हॉस्पिटल गई थीं लेकिन मेरे दो बॉलीवुड के पक्के सोर्स ने बताया है कि सोनाक्षी सचमुच प्रेग्नेंट हैं.’
इसलिए सोनाक्षी की ये शादी जल्दबाजी में की, हालांकि सोनाक्षी भी ऐसी शादी चाहती थीं. ये भी सच है कि उनके पिता का स्वास्थ्य अच्छा नहीं था इसलिए भी शादी जल्दी हुई. फिलहाल सच भी जो भी हो हम कपल के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं. ये उनकी लाइफ है और उनके नियम हैं. मैंने जो सुना वो लिख दिया.’
हनीमून पर गए हैं सोनाक्षी जहीर
सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ हनीमून पर हैं और वे अक्सर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर बताते हैं कि वो कितने खुश हैं. जहीर और सोनाक्षी पिछले 7 सालों से रिश्ते में थे और अब पति-पत्नी हैं. 23 जून को सोनाक्षी और जहीर ने रजिस्टर्ड मैरिज फैमिली और फ्रेंड्स के बीच की है.
सोनाक्षी और जहीर अगर शादी के कुछ ही महीनों में माता बनते हैं तो ये हैरानी की बात नहीं है क्योंकि ऐसा ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी किया था. 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर ने अचानक शादी की और शादी के कुछ दिन पहले ही इसे ऑफिशियल किया. शादी के कुछ महीने बाद ही आलिया ने प्रेग्नेंसी की खबर दी और उसी साल नवंबर में राहा कपूर का जन्म हुआ.
यह भी पढ़ें: 8 साल पहले आई इस फिल्म ने कमाए थे 180 करोड़, फिर भी क्यों कहलाई सुपरफ्लॉप? मूवी में सुपरस्टार की दिखाई गई थी कहानी