सूडान में हवाई हमला, 22 की मौत

Sudan Air Strikes: सूडान के दो प्रतिद्वंद्वी जनरल में जारी संघर्ष के बीच हवाई हमले में 22 लोगों की जान चली गई है. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) ने स्वास्थ्य अधिकारियों का हवाला देते हुए ये जानकारी दी है.
एपी के मुताबिक, ये हवाई हमला राजधानी खार्तूम (Khartoum) के पड़ोसी शहर ओमडुरमैन (Omdurman) के एक आवासीय क्षेत्र में हुआ. देश में हो रहे संघर्ष के बीच ये राजधानी के पास हुए सबसे घातक हमलों में से एक है.
Airstrike in Sudan city kills at least 22 people, health officials say, amid fighting between country’s rival generals, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूडान में पिछले कई दिनों से देश की सेना और एक अर्धसैनिक बल (रैपिड सपोर्ट फोर्सज) के बीच घातक संघर्ष जारी है, जिसमें लगातार लोगों को जान गंवानी पड़ रह है.