जुर्म

Yoga Teacher Killed With Chicken Knife 2 Accused Arrested And 1 Hospitalized In Ambala Meat Shop Clash

Ambala Crime: सुंदरनगर अंबाला कैंट में एक योगा टीचर की हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर चिकन शॉप के मालिक और अन्य तीन लोगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था, जिसका बीच-बचाव करने योगा टीचर गई थी. इसी दौरान ग्रुप के एक शख्स ने योगा टीचर पर चिकन काटने वाले चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका योगा टीचर की पहचान मनोरमा के रूप में हुई है और उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. मनोरमा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो हमलावरों को अपनी हिरासत में ले लिया और तीसरे को अस्पताल भेज दिया गया. 

क्या था पूरा मामला
बीते रविवार की देर रात को एक चिकन शॉप मालिक और तीन लोग किसी मुद्दे को लेकर बहस कर रहे थे. दुकान में ज्यादा शोर शराबा होने के चलते मनोरमा अपने घर बाहर निकली. इस दौरान जब उसने बीच बीच-बचाव करने की कोशिश की तो कहासुनी बढ़ने पर उन्हीं में से एक शख्स ने मनोरमा पर चिकन काटने में इस्तेमाल किये जाने वाले चाकू से हमला कर दिया, जिससे मनोरमा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शोर सुनकर मोहल्ले के लोग चिकन शॉप पर इकठ्ठा हो गए और तीनों को खींचकर दुकान के अंदर ले गए और बाहर से शटर बंद कर ताला लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी अनिल कुमार व एसएचओ पराव पीएस मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के विरोध के चलते पुलिस को आरोपियों को दुकान से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पुलिस ने दो हमलावरों को अपनी हिरासत में ले लिया और तीसरे हमलावर को अस्पताल भेज दिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही निवासियों के साथ मारपीट में तीसरा हमलावर घायल हो गया था. मनोरमा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद ही वे शव ले जाएंगे. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएसपी कुमार ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स मांगी कि कहीं ऐसा न हो कि उत्तेजित लोग हिंसा में लिप्त हो जाएं. उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- Noida Murder: चोरी के आरोप में जिम मालिक ने कर्मचारी को बुरी तरह पीटा, फिर छत से फेंका! गिरफ्तारी से पहले डिलीट कर दी CCTV फुटेज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button