Yashasvi Jaiswal Scored 68 Runs With 6 Sixes Against Afghanistan In 2nd T20I And May Fixed His Place As Opener

IND vs AFG 2nd T20I, Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 धमाकेदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. जायसवाल ने 6 छक्कों समेत 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. इंदौर में अफगान टीम के खिलाफ दूसरे टी20 में जायसवाल ने 34 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के लगाकर 68 रनों की पारी खेली और भारत के लिए जीत की राह आसान की. इस शानदार पारी की बदौलत जायसवाल ने ओपनिंग के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली.
जायसवाल ने ये पारी तब खेली जब शुभमन गिल, जो भारत के मुख्य ओपनर हैं, प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे. ओपनिंग पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में जायसवाल का साथ छोड़ दिया था, जब वो पांचवीं गेंद पर बोल्ड होकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद यशस्वी ने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 57 (28 गेंद) और तीसरे विकेट के लिए शिवम दुबे के साथ 92 (42 गेंद) रनों की साझेदारी की. जायसवाल की इस पारी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनते वक़्त सिलेक्टर्स ध्यान में ज़रूर रखेंगे.
बता दें कि यशस्वी अब तक भारत के लिए 15 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, जिनकी 14 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 33.07 की औसत और 159.25 के स्ट्राइक रेट से 430 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान वो 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. जायसवाल अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं.
भारत ने आसानी से जीता दूसरा टी20
अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने आसानी से 6 विकेट की जीत हासिल की. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान 20 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 15.4 ओवर में जीत अपने नाम कर ली. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 68 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा शिबम दुबे ने 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 63 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें…