Yashasvi Jaiswal out on duck in first ball of IND vs AUS 2nd Adelaide test Mitchell Starc sent him pavilion watch video

Yashasvi Jaiswal Out On Duck 1st Ball Of Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. मैच की पहली ही गेंद पर भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट गए. जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया.
जायसवाल के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टार्क स्विंग तलाशने के चक्कर में जायसवाल को ऊपर गेंद फेंकते हैं. स्टार्क अपने मकसद में कामयाब होते हैं. उन्हें स्विंग मिलती है, जिसे जायसवाल पढ़ नहीं पाते हैं. गेंद सीधा जायसवाल के पैड पर लगती है और फिर अपील करने पर अंपायर उंगली खड़ी कर देता है. जायसवाल आउट होने के बाद पवेलियन लौट जाते हैं और वह रिव्यू भी नहीं लेते हैं.
पर्थ में जायसवाल ने स्टार्क को किया था स्लेज
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में मिचेल स्टार्क को स्लेज किया था. भारत की दूसरी पारी के दौरान जायसवाल ने 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 161 रन स्कोर किए थे. इसी दौरान जायसवाल ने स्टार्क से कहा था कि उनकी गेंदें धीमी आ रही हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हुए थे. ऐसे में अब फैंस पर्थ के जैसे उनसे दूसरी पारी में बड़े स्कोर की उम्मीद करेंगे.
First ball, first wicket! Yashasvi Jaiswal departs for a golden duck 🦆. What a dramatic start to the match! #INDvsAUS pic.twitter.com/KxdTbUd9PD
— Vipul Goyal (@GipulVoyal) December 6, 2024
सीरीज में 1-0 से आगे भारत
पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई थी. अब एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में फैंस टीम इंडिया से जीत की उम्मीद करेंगे. दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS 2nd Test: पिंक बॉल टीम इंडिया के लिए बन न जाए बुरा सपना, अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड