IND vs SL 1st T20: जानिए अंतिम गेंद पर मिली जीत के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या?

<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SL 1st T20:</strong> भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला गया. इस रोमांचक मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. 163 रनों का पीछा कर रही श्रीलंका टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर चार रनों की दरकार थी. गेंदबाज़ी कर रहे स्पिनर अक्षर पटेल ने बल्लेबाज़ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ करुणारत्ने को गेंद फेंकी और वो उस गेंद पर सिर्फ एक रन ही बना सके. आइए जानते हैं इस शानदार जीत के बाद क्या कुछ बोले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों नहीं किया आखिरी ओवर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आखिरी बॉल पर मिली जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “हां अब, निश्चित रूप से कप्तान कहलाने की आदत डाल रहा हूं. यह सिर्फ क्रैम्प है. अब मुझमें लोगों को डराने की प्रवृत्ति है. लेकिन अगर मैं मुस्कुरा रहा हूं तो सब कुछ ठीक है. मुझे अच्छी नींद नहीं आई, पर्याप्त पानी नहीं पीया. इसलिए ग्लूट्स कठोर (एक खास प्रकार की मांसपेशी) थे.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अक्षर पटले से क्यों करवाया आखिरी ओवर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “मैं इस टीम को मुश्किल में डालना चहाता था, क्यों यह हमें बड़े मैचों में मदद करेगा. द्विपक्षीय सीरीजों में हम काफी अच्छे हैं और इस तरह हम खुद को चुनौती देंगे. सच कहूं, सभी युवा खिलाड़ियों ने हमें आज की स्थिति से बाहर निकाला.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शिवम मावी की तारीफ की, शुरुआत में क्यों की गेंदबाज़ी?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हार्दिक ने कहा, “बात बहूत सीधी सी थी. मैंने मावी को आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है और मुझे पता है कि उसकी मज़बूती क्या है. बस खुद (मावी से हार्दिक) पर भरोसा करो और हिट होने (बाउंड्री खाने की चिंता) की चिंता मत करो. अगर ऐसी ही स्थिति है तो हां, मैंने अपनी स्विंग गेंदबाजी पर काम किया है और मैंने इनस्विंगर पर काम किया है. मैं नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा हूं और मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डेब्यू मैच में चमके शिवम मावी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस मैच में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने 4 ओवरों में महज़ 5.50 की इकॉनमी से 22 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. उमरान ने 4 ओवरों में 6.80 की इकॉनमी से रन खर्च किए. जबकि, हर्षल पटेल महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 10.20 की इकॉनमी से 41 रन लुटाए. </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SL: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया साल 2023 का आगाज़, पहले टी20 में श्रीलंका को 2 रन से हराया" href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/team-india-beat-sri-lanka-in-1st-t20-by-2-runs-shivam-mavi-and-umran-malik-shines-wankhede-ind-vs-sl-1st-t20-highlights-2298922" target="_blank" rel="noopener">IND vs SL: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया साल 2023 का आगाज़, पहले टी20 में श्रीलंका को 2 रन से हराया</a></strong></p>