खेल

Virat Kohli Meets His Childhood Coach Rajkumar Sharma Touches His Feet At Arun Jaitely Stadium RCB Vs DC IPL 2023 Latest News

Virat Kohli & Rajkumar Sharma Viral Video: अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच जारी है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 11 ओवर में 2 विकेट पर 83 रन बना चुकी है. वहीं, सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच से पहले का है.

विराट कोहली ने अपने कोच राजकुमार शर्मा के छुए पैर

इस वायरल वीडियो में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छू रहे हैं. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली समेत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी नेट्स प्रैक्टिस कर रहे थे. उस वक्त राजकुमार शर्मा स्टेडियम में मौजूद थे. बहरहाल, जब विराट कोहली नजर अपने बचपन के कोच पर गई तो वह उनके पास गए. साथ ही उन्होंने पैर छूकर सम्मान जताया.

राजकुमार शर्मा विराट कोहली के बचपन के कोच हैं…

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिय यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि राजकुमार शर्मा विराट कोहली के बचपन के कोच रहे हैं. राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली को क्रिकेट की शुरूआती शिक्षा दी है. यही वजह है कि विराट कोहली जब भी अपने बचपन के कोच से मिलते हैं वह पैर छूना नहीं भूलते हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023 Points Table: गुजरात के बाद चेन्नई ने भी प्लेऑफ में पक्की की जगह! जानें प्वाइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल

IPL 2023: पीयुष चावला और अमित मिश्रा के बाद अब यह खिलाड़ी भी कमेंट्री से सीधा खेलता नज़र आएगा, RCB की प्लेइंग-11 में मिली जगह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button