लाइफस्टाइल

General Knowledge Difference Between Mail Express And Superfast Trains In Hindi

Trains Intresting Facts: भारत में ट्रेन (Trains) का इस्तेमाल एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोग ज्यादा करते हैं. सफर के लिए यह सबसे बेस्ट ऑप्शन भी माना जाता है. ट्रेन में सुरक्षा के साथ पैसे भी कम लगते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश की लाइफ लाइन भी मानी जाती है. हर दिन करोड़ों लोग किसी न किसी दूरी के सफर के लिए ट्रेन की यात्रा करते हैं. लेकिन इनमें से कम लोग ही ऐसे हैं, जिन्हें यह पता हो कि आखिर एक्सप्रेस, मेल-एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेन में क्या अंतर होता है. क्या आप जानते हैं?  

 

मेल-एक्सप्रेस ट्रेन 

इंडियन रेलवे में स्पीड के हिसाब से कई तरह की ट्रेनें चलती हैं. एक सीमित प्रति घंटे की औसत से चलने ट्रेनों में मेल-एक्सप्रेस ट्रेन (Mail Express Train) भी आती है. इसकी मदद से प्रमुख शहरों के साथ लंबी दूरी को  कवर किया जाता है. मेल-एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड सुपरफास्ट से कम होती है. यह ट्रेन करीब 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलती है. यह जगह-जगह रुकती है. कई बार तो हाल्ट पर भी रूक जाती है. ज्यादातर मेल-एक्सप्रेस का नंबर 123… से शुरू होता है. पंजाब मेल, मुंबई मेल, कालका मेल…मेल एक्सप्रेस ट्रेनें हैं.  

 

एक्सप्रेस ट्रेन 

भारत में एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) सेमी प्रायोरिटी वाली रेल सेवा है. इन ट्रेनों की स्पीड करीब 55 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है. यानी कि एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड मेल-ट्रेन से ज्यादा होती है लेकिन सुपरफास्टट ट्रेन से कम. एक्सप्रेस ट्रेन, मेल ट्रेन की तरह जगह-जगह और हाल्ट नहीं करती. एक्सप्रेस ट्रेन का नाम अक्सर किसी शहर, जगह या किसी व्यक्ति के नाम से हो सकती है. इसमें जनरल ,स्लीपर और एसी डिब्बे लगे होते हैं.

 

सुपरफास्ट ट्रेन 

सुपरफास्ट ट्रेन (Superfast Train) की स्पीड मेल-एक्सप्रेस या एक्सप्रेस से ज्यादा होती है. सुपरफास्ट ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा होती है. इनमें स्टॉपेज कम होते हैं और मेल-एक्सप्रेस या एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में इसका किराया अधिक होता है. ये एक राज्य से दूसरे राज्य में चलती हैं. इनमें भी जनरल, स्लीपर और एसी डिब्बे होते हैं.

 

ये भी पढ़ें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button