Wrestlers Protest Jantar Mantar Delhi Congress Asks Amitabh Bachchan Bollywood Stars To Support

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवानों का आंदोलन जारी है. जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का रविवार (30 अप्रैल) को 8वां दिन है. इस बीच कांग्रेस ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से पहलवानों के मुद्दे पर समर्थन मांगा है. कांग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने अमिताभ बच्चन और दूसरे सुपर स्टार्स से पहलवानों का समर्थन करने की अपील की.
कांग्रेस नेता ट्वीट कर लिखा, “प्रिय अमिताभ बच्चन, न्याय की मांग कर रही महिला पहलवानों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए. वे देश की सबसे प्रभावशाली आवाजों से समर्थन का अधिकार रखती हैं. आपका टी 4633 उनकी आवाज उठाने में मदद कर सकता है. वे आपसे और दूसरे सुपरस्टार्स से समर्थन की योग्यता रखती हैं. प्लीज, अपनी आवाज उठाइए.”