Deepika Padukone Wanted Pathan Success For Shah Rukh Khan Said She Had Prayed A Lot For This

Deepika Padukone On Pathaan: शाहरुख खान- दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ सुपर सक्सेसफुल फिल्म रही है. तमाम विवादों के बाद रिलीज हुई फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और हर दिन नए रिकॉर्ड कायम करते हुए ‘पठान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. बता दें कि देश ही नहीं विदेशों में भी ‘पठान’ का फीवर अब भी लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. इन सबके बीच एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बताया कि वे शाहरुख खान के लिए चाहती थीं कि ‘पठान’ सफल रहे.
दीपिका ने ‘पठान’ की सक्सेस के लिए की प्रार्थना
एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने खुलासा किया कि फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने प्रार्थना भी की थी. दीपिका ने ये भी बताया कि फिल्म को मिली सुपर सक्सेस के बाद उन्होंने शाहरुख और उनकी पत्नी-इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान से कहा था कि ‘ये प्यार और आशीर्वाद हैं जो वापस आ रहे हैं.’
प्यार और आशीर्वाद हैं जो वापस आ रहे हैं
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कहा था, “हर कोई इस इंसान की सफलता चाहता है, जो हमारे पॉप कल्चर का हिस्सा है. उनके साथ मेरा पर्सनल रिलेशनशिप भी है जो उनका सबसे अच्छा चाहता है. मैं चाहती था कि फिल्म प्रोफेशनली उनके साथ और उनके परिवार के लिए भी अच्छा परफॉर्म करे.” दीपिका आगे कहती हैं, “एक फिल्म के सफल होने के लिए, आपका इरादा प्योर होना चाहिए. हमने दिल से कामना की और प्रार्थना की कि यह अच्छा करे. इसमें कोई लॉजिक नहीं है. जैसा कि मैं शाहरुख और गौरी (उनकी पत्नी) को बता रही थी, ये प्यार और आशीर्वाद हैं जो वापस आ रहे हैं.”
25 जनवरी को रिलीज हुई थी ‘पठान’
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म में जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम रोल प्ले किया है. चार साल से सिल्वर स्क्रीन से गायब रहने के बाद शाहरुख ने ‘पठान’ से मेगा कमबैक किया. ये फिल्म 25 जनवरी को बड़े प्रमोशन और रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई थी. ‘पठान’ यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है.
दीपिका पादुकोण वर्क फ्रंट
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द प्रभास के साथ फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगी. दीपिका निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ और ‘द इंटर्न’ रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी.