उत्तर प्रदेशभारत

किडनेप किया, मारा फिर कर दिए टुकड़े… साली के प्यार में पागल जीजा का वहशीपन – Hindi News | Ghaziabad police disclosed case of murder and kidnapping case uttar pradesh stwash

गाजियाबाद पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले अपहरण, हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले एक इंटीरियर डिजाइनर का अपहरण हुआ इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए लाश के 5 से 6 टुकड़े किए और फिर लाश के टुकड़ों को कार मे रखकर करीब 60 किलोमीटर दूर ले जाकर गंग नहर में फेंक दिया.

पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 6 आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने लाश के टुकड़े बरामद करने के लिए आरोपियों से पूछताछ की. पुलिस ने गंग नहर में करीब 50 किलोमीटर तक लाश के टुकड़े ढूढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया.

पुलिस ने अपरहरण का किया खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राज नगर एक्सटेंशन निवासी तरुण पवार 16 अगस्त को अचानक लापता हो गए थे. घर वालों से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार वह किसी की कॉल आने पर घर से अपनी कार लेकर निकले और फिर वापस घर नहीं लौटे. तरुण के लापता होने की शिकायत उसके पिता रविंद्र सिंह ने थाना नंदग्राम में दर्ज कराई थी. जांच में पुलिस को पता चला मामला इंटीरियर डिजाइनर के लापता होने का नहीं बल्कि अपहरण का था.

महिला ने फोन करके बुलाया

पुलिस ने बताया कि इंटीरियर डिजाइनर की हत्या की पूरी वारदात एक महिला को लेकर की गई थी. वह महिला कई लोगों से बात करती थी और उसके कई लोगों से संबंध भी थे. उस महिला का अपने पति से तलाक का मुकदमा भी चल रहा है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की सबसे ज्यादा नजदीकियां अपने जीजा अक्षय से थी. अक्षय को इस बात की जानकारी मिल गई थी कि इंटीरियर डिजाइनर के साथ उसकी साली की नजदीकी बढ़ रही है. अक्षय नहीं चाहता था कि वह तरुण से बात करती है, इसलिए तरुण को रास्ते से हटाने के लिए 16 अगस्त को गांव मोरटा में एक मकान पर तरुण को अपनी साली से फोन करवाकर बुलाया. जहां तरुण अपनी गाड़ी लेकर पहुंचा. क्योंकि जहां पर कमरा बना हुआ था वहां गाड़ी नहीं जा सकती थी इसलिए तरुण अपनी गाड़ी को काफी दूर छोड़कर कमरे तक पैदल गया.

कमरे में जाने के बाद सब ने पहले शराब पी और जब शराब के नशे में तरुण चूर हो गया तो बंद कमरे में रस्सी से उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्यारे ने तरुण के शव को ठिकाने लगाने के लिए फावड़े से लाश के 5 से 6 टुकड़े कर दिए और फिर उसके शव को एक गद्दे में छिपा दिया. गाजियाबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर बाबू गढ़ की नहर में बहा दिया. पुलिस ने हत्या के मामले में एक महिला समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 6 आरोपी अभी भी फरार हैं.

तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीसीपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि तरुण की हत्या के आरोप में उसके तीन करीबियों को हिरासत में लिया है. तीनों से पूछताछ की गयी तो तीनों ने तरुण की हत्या करने की बात कबूल की है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने गाजियाबाद में ही तरुण की गला दबाकर हत्या कर दी थी फिर उसके लाश को हापुड़ जिले की बाबूगढ़ नहर पर ले जाकर 5 से 6 टुकड़े करके गंग नहर में बहाया था. तरुण की कार को वापस लाकर गाजियाबाद में खड़ा कर दिया था.

जिस वक्त पुलिस तरुण हत्याकांड के कुलसी की कहानी मीडिया को बता रही थी उसी दौरान मृतक तरुण के परिवार वाले भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे, जिन्होंने जब पुलिस के मुंह से इस हत्याकांड की कहानी को सुना तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे और अपने कानों पर महिलाओं ने हाथ रख लिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button