खेल

WPL 2023 Indian Batsman Yastika Bhatia Played 1st Ball Of Tournament And Ashleigh Gardner Bowl First Over GG Vs MI Women

GG vs MI Women: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीज़न की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है. पहला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी कराने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की ओर से यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज ओपनिंग पर आईं. इसमें यास्तिका भाटिया ने महिला आईपीएल की पहली गेंद का सामना किया. मैच में गुजरात जाएंट्स ओर से एश्ले गार्डनर ने टूर्नामेंट की पहली गेंद फेंकी. 

इस मैच में हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रही हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ गुजरात जाएंट्स की कप्तानी कर रही हैं. टूर्नामेंट में पहला ओवर फेंकने वाली एश्ले गार्डनर भी ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम की खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने पहले ओवर में महज़ 2 रन खर्च किए. टूर्नामेंट के पहले ओवर की कुल चार गेंदें डॉट रहीं, जबकि पाचवीं और छठी गेंद पर सिंगल रन आया. मुंबई की ओर खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया महिला आईपीएल के इतिहास का पहला रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बनीं. 

इस गेंदबाज़ ने चटकाया पहला विकेट

टूर्नामेंट में तनुजा कंवर पहला विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनीं. उन्होंने मुंबई इडियंस की बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया को चलता किया. यास्तिका 8 गेंदों में महज़ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. यास्तिका के रूप में टूर्नामेंट के पहले विकेट का पतन हुआ. 
 
ऐसी है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट सीवर ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक.

ऐसी है गुजरात जॉएंट्स की प्लेइंग इलेवन-

एथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी.

 

ये भी पढे़ं…

WPL 2023 Opening Ceremony: AP Dhillon के गानों पर झूमे दर्शक, शानदार परफॉर्मेंस से फैंस को बनाया दीवाना, देखें वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button