Domination By King Kohli In The Last 1 Year In World Cricket Virat Kohli Runs In International Cricket Since 2022

Virat Kohli Stats: 2019 से 2022 तक विराट कोहली के लिए कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा था. टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल, तीनों ही फॉर्मेट में उनका बल्ला खामोश रहा था. कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेने तक की सलाह दे दी थी. हालांकि, विराट हार मानने वालों में से नहीं है. वह पहले भी कई बार इसका सबूत दे चुके हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. 2022 से एक बार फिर विश्व क्रिकेट में किंग का डंका बजा. यहां तक हर बड़े इवेंट में वह टॉप पर रहे.
2022 से विराट कोहली के आंकड़े बेहद शानदार रहे हैं, टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों ही फॉर्मेट में उनके बल्ले ने आग उगली है. इस दौरान विराट ने 2022 एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. इसके अलावा 2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ रहे. साथ ही आईपीएल 2023 में भी वह धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
आईपीएल 2023 में किंग कोहली अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. इस सीज़न अब तक उनके बल्ले से ढेर सारे रन निकले हैं. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हैं. आईपीएल 2023 में किंग कोहली अब तक पांच अर्धशतक लगा चुके हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़
विराट कोहली आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. इस सीज़न के आठ मैचों में विराट ने 47.57 की औसत और 142.31 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 31 चौके और 11 छक्के निकले हैं.
गौरतलब है कि 2019 से विराट कोहली के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं आया था, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. हालांकि, 2022 और 2023 में उन्होंने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने वनडे, टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट, तीनों ही फॉर्मेट में शतक जड़ा.
यह भी पढ़ें-
RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स में किसकी होगी जीत? यहां मिलेगा जवाब