खेल

World Test Championship Points Table Latest Updates After India vs Bangladesh Test Series

WTC Points Table Update: कानपुर टेस्ट में भारत की बांग्लादेश पर जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में समीकरण बदले हुए नजर आने लगे हैं. भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया है. करीब 3 दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दूसरा टेस्ट मैच 7 विकेट से जीता है. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि टेबल में उसने दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया पर काफी अच्छी बढ़त बना ली है.

WTC पॉइंट्स टेबल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल पॉइंट्स के प्रतिशत के आधार पर बनाई जाती है. भारत फिलहाल 74.24 के प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर विराजमान है. बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने से उम्मीद बढ़ गई है कि टीम इंडिया लगातार तीसरा फाइनल खेलने वाली है. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 62.50 है और तीसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसने हाल ही में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदा है. श्रीलंका का प्रतिशत 55.56 है.

3 टीमों में फाइनल की टक्कर

साफ तौर पर समझें तो फिलहाल भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में फाइनल की टक्कर है. इस रेस में दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हो सकती है, जिसे अगले महीनों में बागलादेश, श्रीलंका और फिर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. यदि अफ्रीकी टीम इन सभी मैचों में जीत दर्ज कर लेती है तो उसका पॉइंट्स प्रतिशत 70 के पार चला जाएगा. मगर कई सारे मुकाबले ड्रॉ होने की स्थिति में भी दक्षिण अफ्रीका को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इसलिए अफ्रीका के लिए फाइनल की राह नामुमकिन नहीं लेकिन मुश्किल जरूर है. ऐसे में भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच फाइनल की सीधी टक्कर है.

भारत के अगले मैच

बांग्लादेश को 2-0 से हराने के बाद भारत अब न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी. उसके बाद टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. कहीं ना कहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ही तय करेगी कि कौन फाइनल में जा रहा है और कौन नहीं. यह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN 2nd Test: बैजबॉल नहीं, Gamball… भारत ने दो दिन में जीता कानपुर टेस्ट? जीत के साथ गंभीर युग की शुरुआत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button