Keshav Maharaj at Kamakhya Temple for blessings from the God IPL 2024 latest sports news

Keshav Maharaj: राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. दोनों टीमें बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में आमने-सामने होगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स से पहले सोशल मीडिया पर केशव महाराज का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो…
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी केशव महाराज गुवाहाटी स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे. जहां इस खिलाड़ी ने पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. साथ ही साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है. इस फोटो में केशव महाराज मंदिर प्रांगण में हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर केशव महाजा का फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Keshav Maharaj at Kamakhya Temple for blessings from the God. ❤️ pic.twitter.com/lX3N8jrwni
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 17, 2024
राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्या क्वॉलीफाई…
बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. इस तरह प्लेऑफ की 3 टीमें तय हो गई हैं, लेकिन 1 टीम का फैसला होना बाकी है. इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू दावेदार हैं. इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों में 19 प्वॉइंट्स हैं. जबकि दूसरे पायदान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. सनराइजर्स हैदराबाद 13 मैचों में 15 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: 4 दिन 5 मैच… प्लेऑफ की रेस हुई बेहद मजेदार’, धोनी-कोहली की टीम का क्या होगा?
IPL 2024: पहले चैंपियन, फिर रनरअप और अब प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंचे, गुजरात टाइटंस को क्या हुआ?