Pakistan 37 terrorists Killed in Pak In last 10 days says army Inter Services Public Relations

37 Terrorist Killed In Pakistan: पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों पर कार्रवाई करने का दावा कर रहा है. पाकिस्तान ने पिछले 10 दिनों में 37 आतंकवादियों के खात्मे की बात कही है. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जिले में चल रहे सैन्य अभियान के दौरान 10 दिनों में कम से कम 37 आतंकवादी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए.
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने शुक्रवार शाम को एक बयान जारी किया. इसमें उसने कहा कि सुरक्षा बल 20 अगस्त से उग्रवादियों के खिलाफ खैबर के तिराह इलाके में कथित उपस्थिति पर खुफिया आधारित अभियान (आईबीओ) चला रहे हैं.
12 आतंकियों को उतारा मौत के घाट
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर ने बुधवार और गुरुवार को किए गए नए अभियानों की जानकारी देते हुए कहा कि सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर प्रभावी ढंग से हमला किया है और 12 आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना ने कहा कि चल रहे अभियानों के चलते आतंकवादी समूहों और उनके सहयोगियों को बड़ा झटका लगा है.
बलूचिस्तान में 70 से ज्यादा लोगों की मौत
आईएसपीआर के अनुसार, ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र में शांति स्थापित नहीं हो जाती और आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता. पिछले दिनों दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक के बाद एक कई आतंकी हमलों में 70 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
CPEC के विरोध में चल रही जंग
पाकिस्तान के अंदर चीन CPEC कॉरिडोर बना रहा है, जो बलूचिस्तान के रास्ते होकर जाता है. इसमें बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि उनके इस प्रोजेक्ट से वहां के स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि बलूच के लड़ाके पाकिस्तान सेना पर बरसे हुए हैं. उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को साफ लहजे में धमकी दी गई है. इतना ही नहीं चीनी नागरिकों को मारने के लिए BLA ने अलग ब्रिगेड भी बनाई है, जिसका नाम मजिद ब्रिगेड है.